Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम्रपाली एक्सप्रेस में युवक को बेल्‍ट से पीटा, ट्रेन से बाहर फेंकने की कोश‍िश, TTE पर हुई कार्रवाई

    By Govind MishraEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Thu, 09 Jan 2025 04:12 PM (IST)

    अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में TE और यात्री के बीच घमासान देखने को मि‍ल रहा है। TTE ने यात्री पर खूब लात घूसे बरसा दिए। दरअसल यात्री को लेकर श‍िकायत की गई थी क‍ि वो ट्रेन में शराब के नशे में धुत बैठा था। उल्‍ट‍ियां कर रहा था और वहीं पर पेशाब भी कर दिया था। वहीं टीटीई को न‍िलंब‍ित कर दिया गया है।

    Hero Image
    आम्रपाली एक्‍सप्रेस में TTE और शराबी यात्री में मारपीट।

     जागरण संवाददाता, लखनऊ। सोशल मीड‍िया एक्‍स पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है। ज‍िसमें TTE और यात्री के बीच घमासान देखने को मि‍ल रहा है। ये वीड‍ियो अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) M2 (3rd AC) का बताया जा रहा है। दरअसल कानुपर-टुंडला के बीच TTE और स्‍टाफ ने एक यात्री को जमकर पीट दिया। उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। इस दौरान खूब गाली-गलौज भी हुई। साथ में सफर कर रहे यात्र‍ियों ने बताया क‍ि उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की भी धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले स्‍टाफ ने यात्री को बेल्‍ट से पीटा। इसके बाद मौके पर पहुंचे TTE ने यात्री पर खूब लात घूसे बरसा दिए। दरअसल यात्री को लेकर श‍िकायत की गई थी क‍ि वो ट्रेन में शराब के नशे में धुत बैठा था। उल्‍ट‍ियां कर रहा था और वहीं पर पेशाब भी कर दिया था। हालांक‍ि शिकायत के बाद RPF टुंडला ने यात्री शेख मुजबिल काे हिरासत में ले लिया है। वहीं, रेलवे ने TTE राजेश कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है।

    शिकायत पर तुरंत हुआ एक्शन

    कोच में सफर कर रहे पैसेंजर सत्येंद्र ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और मामले की शिकायत की। इसके बाद RPF, GRP और पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए। टुंडला के RPF इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि शराब के नशे में धुत यात्री का नाम शेख मुजबिल है। TTE ने उससे टिकट मांगा था लेकिन यात्री ने बहस के बाद TTE को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

    यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में बदमाशों का तांडव; महिलाओं से की अभद्रता, चाकू मारे, गहने-नकदी लेकर फरार

    सऊदी से लौटा था शराबी यात्री

    RPF ने बताया कि आरोपी शेख मुजब‍िल सऊदी अरब से लौटा था। वह दिल्ली से ट्रेन पर थर्ड एसी कोच में बैठा था। वो अपने घर बिहार जा रहा था। सोशल मीड‍ि‍या पर ज‍िसने वीड‍ियो अपलोड की है उसने दावा क‍िया है क‍ि ट्रेन में मौजूद स्‍टाफ ने ही शराब प‍िलाई थी। जब मारपीट शुरू हुई तो वे भाग खड़े हुए।

    TTE सस्‍पेंड, शराबी यात्री पुल‍िस की ह‍िरासत में 

    आम्रपाली एक्सप्रेस में मारपीट के बाद RPF और GRP ने यात्री को हिरासत में ले लिया है। वहीं टीटीई को सस्‍पेंड कर दिया गया है। RPF का कहना है कि रात में ट्रेन से उतरते समय यात्री नशे में धुत था। उससे अब पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें: गोल्डन टेंपल ट्रेन में युवक से मारपीट… पिटाई करके उसी के फोन पर लगा दिया स्टेटस, भाई ने देखा तो उड़ गए होश