गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी रोग को न करें अनदेखा, डाक्टर की सलाह के बिना न लगाएं कोई भी क्रीम
गर्मी में सबसे ज्यादा नुकसान हमारी त्वचा को होता है। इस तपती गर्मी में अगर त्वचा का ध्यान नहीं रखेंगे तो कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। लोहिया संस्थान के चर्म रोग विभाग की असिस्टेंट प्रो. डा. सौम्या अग्रवाल ने दिए टिप्स।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। गर्मी का मौसम हमारे शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। जो हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। इस तपती गर्मी में अगर आप अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखेंगे तो कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए घर से बाहर निकलने से करीब आधे घंटे पहले सन्स क्रीम लगा लें।बिना परामर्श के कोई भी क्रीम चेहरे पर न लगाएं इससे मुंहासे और दाने निकल सकते हैं। ठंडे पानी से मुंह धुलते रहें। शनिवार को दैनिक जागरण के कार्यक्रम हेलो डाक्टर में लोहिया संस्थान के चर्म रोग विभाग की असिस्टेंट प्रो. डा. सौम्या अग्रवाल ने लोगों के सवालों के जवाब दिए।
-दाने नहीं निकले हैं लेकिन बदन में खुजली बहुत होती है क्या करें ?- मीरा गुप्ता, ऐशबाग लखनऊ
रोजाना ठंडे पानी से नहाते रहें, शरीर पर चिकना साबुन लगाएं और त्वचा को माश्चराइज करें। अगर किसी तरह की समस्या से जूझ रहे तो डाक्टर को दिखाएं।
-मेरा 11 साल का बेटा है गर्मी आते ही उसके शरीर पर चकत्ते और दाने पड़ जाते हैं। - जय प्रकाश, अंबेडकर नगर लखनऊ
गर्मी में ज्यादातर पसीने की वजह से ऐसी समस्या होती है दिन में दो बार बच्चे को नहलाएं और ढीले कपड़े पहनाएं।
-नौ साल की बेटी के गले में सफेद दाग पड़ गया है इसका क्या इलाज है ? - कुसुम मिश्रा, बहराइच
बच्ची को फंगल इंफेक्शन हो सकता है इसलिए बच्ची को नहलाते समय इस्तेमाल कर रहे शैम्पू को गले में दो से तीन मिनट तक लगाकर छोड़ दीजिए, आराम मिल जाएगा।
-36 साल की उम्र में चेहरे पर दाने और धब्बे पड़ रहे हैं क्या दिक्कत हो गई है ?- निधी गुप्ता, रकाबगंज
किसी भी तरह की क्रीम चेहरे पर मत लगाएं, दानों पर उंगलियां न फेरे, इसके कारण धब्बे पड़ सकते हैं। पास के चर्म रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।
-पीठ में खुजली बहुत हो रही है दाने नहीं निकले हैं इसका कारण क्या है ? - रविंद्र कुमार, हरदोई
बिना वजह धूप में जाने से बचें, घर से जब निकलें तो पीठ पर माश्चराइजर क्रीम लगाएं। धीरे-धीरे समस्या से निजात मिल सकेगी।
-गर्मी के मौसम में चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने पड़ जाते हैं इससे खुजली भी बहुत होती है।- निभा अग्रवाल, रकाबगंज
तीन बार ठंडे पानी से मुंह को धुलते रहिए, चेहरे पर पसीना नहीं आना चाहिए। खाने में प्रोटीन, फल को अपनाएं।
-दाद की समस्या बनी हुई है गर्मी में जलन भी होती है क्या करें ? - निधी निगम, गोंडा
अपने कपड़े और तौलिये को अलग कर लीजिए, दाद पर एंटी फंगल क्रीम को लगाइए और पसीना आने पर पानी से धुलते रहिए।
-पैर की गांठ पर काला दाग पड़ गया है जो दवा के बाद भी ठीक नहीं हो रहा।- राम निवास, हरदोई
पैरों में साफ्ट चप्पल पहनें, अगर दवा के बाद भी काल दाग ठीक नहीं हो रहा है तो डाक्टर को दिखा लें और खून की जांच करवा लें।
-धूप में निकलने पर आंखों के नीचे कालापन हो जाता है ऐसा क्यों ? - चुट्टु सिंह, तेलियाबाग लखनऊ
धूप की वजह से एलर्जी हो जाती है इस वजह से कालेपन की समस्या बनी हुई है बाहर निकलने के आधे घंटे पहले सन्स क्रीम लगाएं।
- पिछले छह माह से उंगलियों की त्वचा अपने आप फट जाती है छूने पर दर्द महसूस होता है। - कपिल देव ओझा, सुल्तानपुर
डिटर्जेंट की वजह से ऐसी समस्या होता है लेकिन अगर आप अपने हाथों की उंगलियों के बीच माश्चराइजर लगाएंगे तो दिक्कत नहीं होगी।
- दवा खा रहे हैं लेकिन दाद की समस्या बनी हुई है कहां इलाज कराएं ?- शैलेेंद्र सिंह, लखीमपुर खीरी
अगर दवा खा रहे हैं तो उसको आगे बढ़ाएं, हर दवा का एक कोर्स होता है उसको पूरा कर लें। तभी समस्या से निजात मिलेगी।
-छह साल पहले शरीर पर डीजल गिर गया था, इसके कारण पीले दाग पड़ गए थे जो अब तक ठीक नहीं हुए। -रामचंद्र श्रीवास्तव, हरदोई
इसके लिए सबसे पहले आप अपने पास के डाक्टर से परामर्श लें। साथ ही एंटी एलर्जिक टेबलेट खाते रहें, समय आने पर पीले दाग चले जाएंगे।
-मेरे चेहरे पर दाने और सफेद दाग पड़ रहे हैं क्या करें ? - दीप्ती, अलीगंज लखनऊ
बालों में तेल और चेहरे पर कोई क्रीम मत लगाइए। अगर लगाना ही है तो एंटी एक्ने क्रीम को लगाएं। समय के साथ समस्या खत्म हो जाएगी।
-मैं 83 साल का बुजुर्ग हूं, मेरे पैरे के पंजों में छोटे-छोटे दाने निकले हैं चलने में काफी दिक्कत होती है। - शिवशरण शुक्ला, गोलागंज लखीमपुर
ये गंभीर समस्या हो सकती है इसलिए लोहिया संस्थान की ओपीडी में आकर पहले दिखा लें। तभी इस बीमारी के इलाज के बारे में पता लग सकेगा।
-गर्मी के समय मेरे हाथ और पैरों में कालापन पड़ जाता है क्या करें ? - रेनू श्रीवास्तव, अलीगंज
सबसे पहले एंटी एलर्जी टेबलेट खाएं, दो से तीन घंटे में माश्चराइजर लगाती रहें। अगर समस्या से निजात नहीं मिलती तो डाक्टर को दिखा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।