Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGP UP के चयन पर आज होगा अंतिम निर्णय, प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार की भी संभावना

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:40 PM (IST)

    UP DGP प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार न मिलने की दशा में डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को डीजीपी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता क्रम के आधार पर 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी बीके मौर्य व एमके बशाल को भी कार्यवाहक डीजीपी बनने का अवसर मिल सकता है।

    Hero Image
    डीजीपी प्रशांत कुमार को मिला सेवा विस्तार

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : पुलिस विभाग के अगले मुखिया के नाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जिन पर शनिवार को विराम लगेगा। कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार का सेवाकाल 31 मई को पूरा हो रहा है।

    उनके सेवा विस्तार की भी संभावना जताई जा रही है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। यह तय है कि अगला डीजीपी भी कार्यवाहक ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी के चयन को लेकर अब तक संघ लोक सेवा आयोग को कोई प्रस्ताव भेजे जाने की भी पुष्टि नहीं है। राज्य सरकार पिछले वर्ष डीजीपी के चयन के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश के पुलिस बल प्रमुख) चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2024 को मंजूरी जरूर दी थी, पर उसके तहत अब तक समिति का गठन भी नहीं किया गया है। ऐसे में प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार न मिलने की दशा में डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को डीजीपी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

    वरिष्ठता क्रम के आधार पर 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी बीके मौर्य व एमके बशाल को भी कार्यवाहक डीजीपी बनने का अवसर मिल सकता है। 1990 बैच के आइपीएस अधिकारियों में संदीप सांलुके, दलजीत सिंह चौधरी व रेणुका मिश्रा वरिष्ठता सूची में आगे हैं। इनमें डीजी बीएसएफ के पद पर तैनात दलजीत चौधरी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट होने की भी चर्चा है। जिसके बाद अगले डीजीपी के रूप में उनके नाम को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं।

    प्रदेश के रिटायर होने वाले आईपीएस अधिकारियों की सूची में प्रशांत कुमार का नाम न होने से ही उनके सेवा विस्तार के कयास थे। एक पत्र ने उनके सेवा विस्तार की अटकलों को और तूल दे दिया है। यह पत्र 31 मई यानी शनिवार को रिटायर होने वाले आईपीएस अधिकारियों के विदाई समारोह में निमंत्रण का है।

    दरअसल 31 मई 2025 को कई सीनियर आईपीएस अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार भी हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आमंत्रण पत्र में डीजी जेल पी.वी. रामाशास्त्री व डीजी दूरसंचार डॉ. संजय एम. तरडे के साथ डीआईजी वूमेन पावर लाइन किरण यादव, डीआईजी विजिलेंस अरविंद चतुर्वेदी और डीआईजी पुलिस हेडक्वार्टर तेज स्वरूप सिंह के सम्मान में विदाई भोज का आयोजन किया गया था। पत्र को पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ अफसर एडीजी एन रविन्दर की ओर से जारी किया गया है।

    बिहार में सीवान के निवासी प्रशांत कुमार को वर्ष 1993 में बतौर आईपीएस अधिकारी कंफर्मेशमन मिली थी। वर्ष 2005 में डीआईजी, वर्ष 2010 में आईजी, वर्ष 2014 में एडीजी, वर्ष 2024 में बतौर डीजी प्रमोशन मिला था।

    comedy show banner
    comedy show banner