Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में डीजी आदित्य मिश्रा समेत चार IPS अधिकारी सेवानिवृत्त, स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:39 PM (IST)

    UP News | लखनऊ में डीजी फायर सर्विस आदित्य मिश्रा (Aditya Mishra) समेत चार आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। डीजीपी राजीव कृष्ण (Rajiv Krishna) ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। डीआईजी राहुल राज और एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा भी सेवानिवृत्त हुए। एडीजी के.एस. प्रताप कुमार को डीजी के पद पर पदोन्नति मिलेगी। विदाई समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    Hero Image
    डीजी आदित्य मिश्रा समेत चार आइपीएस सेवानिवृत्त।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। डीजी फायर सर्विस आदित्य मिश्रा समेत चार आइपीएस अधिकारियों का सेवाकाल पूरा हो गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सेवानिवृत्त होने वाले आदित्य मिश्रा व आइजी अभिसूचना डा. विपिन कुमार मिश्रा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके सेवाकाल की उपलब्धियां भी याद की गईं। डीआइजी राहुल राज व एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा का सेवाकाल भी सोमवार को पूरा हो गया। पीपीएस संवर्ग के 17 अधिकारी भी सेवानिवृत्त हुए। डीजी आदित्य मिश्रा का सेवाकाल पूरा होने के बाद एडीजी डा.केएस प्रताप कुमार को डीजी के पद पर प्रोन्नति मिलेगी। वह वर्तमान में एडीजी गोरखपुर जोन के पद पर तैनात हैं।

    डीजीपी मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व डीजीपी व उप्र अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत, डीजी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य, डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत, एडीजी रेलवे प्रकाश डी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।