Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोसी में मिली हार के बावजूद जारी है राजभर का बड़बोलापन, SBSP चीफ के सवालों से कन्नी काट रहे हैं बीजेपी नेता

    By Rajeev DixitEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 08:21 PM (IST)

    OP Rajbhar Controversial Remark- घोसी उपचुनाव (Ghosi By Election) में भाजपा की हार के बाद योगी सरकार (Yogi Govt) में खुद को मंत्री बनाए जाने को लेकर राजभर ने जिस अंदाज में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के कंधे पर रखकर बंदूक तानी है माना जा रहा है कि उसके निशाने पर सरकार के कर्ताधर्ता और पार्टी की प्रदेश इकाई है।

    Hero Image
    घोसी में मिली हार के बावजूद जारी है राजभर का बड़बोलापन

    Ghosi By Election- राज्य ब्यूरो, लखनऊ : घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (Ghosi By Election) में बतौर भाजपा प्रत्याशी हार भले ही दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) की हुई है लेकिन अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोसी उपचुनाव (Ghosi By Election) में भाजपा की हार के बाद योगी सरकार (Yogi Govt) में खुद को मंत्री बनाए जाने को लेकर राजभर ने जिस अंदाज में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के कंधे पर रखकर बंदूक तानी है, माना जा रहा है कि उसके निशाने पर सरकार के कर्ताधर्ता और पार्टी की प्रदेश इकाई है।

    इसके बावजूद भाजपा की राज्य इकाई राजभर के बड़बोलेपन पर प्रतिक्रिया से कन्नी काट रही है। घोसी उपचुनाव का नतीजा आने के बाद यह पूछे जाने पर कि अब तो दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर मंत्री बनने से रहे, सुभासपा अध्यक्ष ने रविवार को कहा था कि एनडीए के मालिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल थाम के बैठो, कहीं कलेजा न फट जाए... दारा सिंह चौहान के मंत्री बनने के सवाल पर ओपी राजभर ने दिया जवाब

    उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी है। किसी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। योगी सरकार (Yogi Govt) के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे राजभर को उनके विषवमन के चलते वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था। तब से ही राजभर मुख्यमंत्री के मुखर आलोचक रहे हैं।

    एनडीए में दोबारा शामिल होने के समय उनके भाजपा विरोधी सुर मद्धिम हुए थे लेकिन ताजा बयान देकर उन्होंने राज्य सरकार और भाजपा की प्रदेश इकाई को मानो ठेंगा ही दिखा दिया है। घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन जुटाने में जमकर पसीना बहाने वाले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राजभर के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया।

    यह भी पढ़ें: गठबंधन की पहली ही परीक्षा में ओमप्रकाश राजभर फेल- यह एक गलती चुनाव में पड़ गई भारी

    घोसी उपचुनाव (Ghosi By Election) के प्रभारी बनाये गए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने तो सुभासपा अध्यक्ष का बयान देखा और सुना ही नहीं। इसलिए उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवकता हीरो बाजपेई ने कहा कि राजभर (OP Rajbhar) की प्रतिक्रया पर प्रतिक्रया देने की मनाही है।

    वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सधी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ किसी दल विशेष का गठबंधन पार्टी की राज्य इकाई का विषय नहीं है। गठबंधन में कौन शामिल होगा, उसे कितने सीटें मिलेंगी और कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी, यह पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करता है।