Lucknow News: रिश्वत के मामले में गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर को भेजा जेल, 19 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
रिश्वत मामले में गिरफ्तार वाणिज्य कर (जीएसटी) सेक्टर-20 के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडेय को कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष आरोपित को पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक महेश कुमार त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि आर्डेम डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंटेंट दीशिप कुमार ने 19 मार्च 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था।
विधि संवाददाता, लखनऊ। रिश्वत मामले में गिरफ्तार वाणिज्य कर (जीएसटी) सेक्टर-20 के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडेय को कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष आरोपित को पेश किया गया। 19 मार्च को विजिलेंस विभाग की टीम ने धनेंद्र कुमार पांडेय गिरफ्तार किया था।
बिजली विभाग तुरंत मैसेज भेजकर नहीं काटता बिजली कनेक्शन
लखनऊ। बिजली उपभोक्ता साइबर जालसाजों से होशियार रहे। जालसाज उपभोक्ता व उनके परिजनों के मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजकर बिजली का बिल बकाया बता रहे हैं। फिर फोन करके धमकी देते हैँ कि अगर बिजली का बिल आज रात नौ बजे तक जमा नहीं किया तो कनेक्शन कट जाएगा।
ऐसे जालसाजों से सावधान रहे। क्योंकि बिजली विभाग तुरंत मैसेज भेजकर कनेक्शन नहीं काटता। यही नहीं बिल जमा करने की अंतिम तिथि मैसेज में लिखकर आती है। जालसाज उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं और फिर मीठी बाते करके उपभोक्ता के माेबाइल को हैक करने के लिए ऐनी डेस्क का सहारा लेकर हैक कर रहे हैं। इससे उपभोक्ता असहज हो जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।