Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राम वन गमन मार्ग निर्माण के लिए जल्दी पूरी करें प्रक्रिया

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 11:05 AM (IST)

    यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय राजमार्गों बाईपास ओवर ब्रिज और रिं0ग रोड के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राम वन गमन मार्ग निर्माण के लिए जल्दी पूरी करें प्रक्रिया

    लखनऊ, जेएनएन। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय राजमार्गों, बाईपास, ओवर ब्रिज और रिं0ग रोड के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही और ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अयोध्या को चित्रकूट से जोड़ने वाले राम वन गमन मार्ग के निर्माण के लिए जल्दी से जल्दी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी इस मार्ग को बनाया जाना बेहद जरूरी है।

    सोमवार को लोक निर्माण मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए मौर्य ने एनएचएआइ के अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पहले से तय किए गए कार्यों में बेवजह अड़ंगा न लगाने की हिदायत दी। कहा कि किसी कार्य में कोई समस्या आ रही है तो संबंधित विभाग से समन्वय के जरिए उसका समाधान कराएं। कोई नीतिगत मामला हो तो कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव पेश करें। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में फाफामऊ ब्रिज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तारीख सात जुलाई है।

    केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी रिंग रोड के कार्यों को जल्दी पूरा करने के लिए कहा। दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे को भी पूरा करने का निर्देश दिया। अलीगढ़ से कानपुर तक बनाए जा रहे नेशनल हाईवे को एनएच-2 से जोड़ने का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। ऊंचाहार में आरओबी के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ- सुल्तानपुर- वाराणसी नेशनल हाईवे तथा गोरखपुर से वाराणसी नेशनल हाईवे के कार्यों में भी तेजी लाने को कहा। इंडो नेपाल बॉर्डर रोड योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़कों के बारे में वन व अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति हासिल कर उनको भी तेजी से बनाने का निर्देश दिया। प्रयागराज ङ्क्षरग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जल्दी पूरी करने के लिए कहा।