Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Elections Result: दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर क्या बोले CM योगी? मिल्कीपुर उपचुनाव का भी किया जिक्र

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:52 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की प्रचंड जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नतीजों ने झूठ और लूट की राजनीति पर विराम लगा दिया है। उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जीत को भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सफलता बताया। सीएम योगी ने विजयी उम्मीदवारों पीएम मोदी जेपी नड्डा और अमित शाह को बधाई दी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने कहा कि नतीजों ने झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे का भी जिक्र किया। मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी को करीब 60 हजार वोटों के अंतर से हराया है। सीएम ने कहा कि यह पिछले 11 वर्षों से पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की जीत है।

    दिल्ली में विजयी उम्मीदवारों को दी बधाई

    सीएम योगी ने दिल्ली में विजयी हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी। कहा कि मैं पीएम मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 2.5 दशक के अंतराल के बाद भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए बधाई देता हूं।

    चंद्रभानु पासवान को दी बधाई

    सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से मिल्कीपुर में जीत दर्ज करने के लिए चंद्रभानु पासवान को बधाई दी। कहा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!

    यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

    विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान जी को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन!

    ये भी पढ़ें - 

    Chandrabhanu Paswan: कौन हैं मिल्कीपुर के नए विधायक? पहली बार में ही सपा को दे दी दमदार पटखनी