Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:29 PM (IST)
लखनऊ डाक विभाग ने 2025-26 के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना की घोषणा की है। कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। यह छात्रवृत्ति डाक टिकटों में रुचि बढ़ाने और संग्रह को प्रोत्साहित करने के लिए है। छात्रवृत्ति शैक्षणिक प्रदर्शन और फिलेटली प्रोजेक्ट के आधार पर मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। डाक विभाग ने 2025-26 के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना की घोषणा की है। इसके तहत कक्षा छह से नौ तक के चयनित विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच डाक टिकटों में रुचि बढ़ाना और डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी परीक्षा और डाक टिकट संग्रह परियोजना के परिणामों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परीक्षा के लिए कक्षा से नौ तक के वे विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्हें पिछले वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड या फिर ग्रेड अंक मिले होंगे। अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। फिलेटली क्विज 28 सितंबर को संभावित है।
इसके बाद फिलेटली प्रोजेक्ट कराया जााएगा। आवेदन करने वाले विद्यार्थी को अपने स्कूल के फिलेटली क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि क्लब न हो तो विद्यार्थी का व्यक्तिगत फिलेटलिक डिपाजिट खाता मान्य होगा।
चीफ पोस्ट मास्टर सचिन चौबे ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। जीपीओ के फिलेटिक ब्यूरो में आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी www.indiapost.gov.in पर ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।