Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ की CG City में पांच एकड़ में बन रहा अफसरों के लिए टावर, मिलेगी कई सुविधाएं

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 08:48 AM (IST)

    ग्रुप ए श्रेणी के अफसरों के लिए सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी यानी चक गजरिया में बेहतर सुविधाओं वाले दो टावर तैयार किया जा रहे हैं। सीएसआई टावर्स तृतीय नाम से इन्हें पांच एकड़ में लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा द्वारा तैयार किया जा रहा है।

    Hero Image
    लखनऊ की सीजी सिटी में पांच एकड़ में 94.20 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा टावर।

    लखनऊ, जेएनएन। गोमती नगर के बाद अब ग्रुप ए श्रेणी के अफसरों के लिए सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी यानी चक गजरिया में बेहतर सुविधाओं वाले दो टावर तैयार किया जा रहे हैं। सीएसआई टावर्स तृतीय नाम से इन्हें पांच एकड़ में लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा द्वारा तैयार किया जा रहा है। पिछले कई साल से इसका काम पूरा फिलहाल नहीं हो सका है। अफसरों का दावा है कि दोनों टावरों का काम पचहत्तर फीसद हो गया है। अगर बजट की कमी न आई तो आने वाले चंद महीनों में इसे तैयार करके कब्जा देने का काम भी संबंधित विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। खासबात है कि टावर के आसपास संस्कृति स्कूल होने के साथ ही चंद मीटर दूरी पर कैंसर अस्पताल व आइटी सिटी विकसित की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लविप्रा के अभियंताओं ने बताया कि 14 तल वाले टावर में 56 फ्लैट दिए गए हैं। चार से पांच बीएचके के होंगे। मूलभूत सुविधाएं फ्लैट में मौजूद हाेंगी। एक फ्लैट का कवर्ड एरिया करीब 291 वर्ग मीटर है। यही नहीं फ्लैट का सुपर एरिया 386.78 वर्ग मीटर है। कुल मिलाकर वर्ग फिट में बात की जाए तो 3800 वर्ग फिट से बढ़े होंगे फ्लैट। इन दोनों टावर पर 62.04 करोड़ का खर्च आ रहा है। अब तक 38.30 करोड़ से अधिक पैसा खर्च हो चुका है। वहीं काम करवा रहे अभियंताओं ने बताया कि जो काम बचे हैं, उन्हें बजट आते ही चरणबद्ध् तरीके से पूरा कराने का प्रयास जारी है। सीएसआई टावर्स में सुविधाएं बढ़ने व काम में लगातार हो रहे विलंब से लागत बढ़कर 94.20 करोड़ हो गई। पुनरीक्षित डीपीआर 

    इसका उल्लेख किया गया है। अफसरों के मुताबिक बजट आते ही काम को रफ्तार देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

    परिसर में स्वीमिंग पूल, जिम व इंडोर गेम भी होंगे 

    परिसर में स्वीमिंग पूल, जिम, इंडोर गेम की व्यवस्था होने के साथ ही सुबह टहलने वालों के लिए इंतजाम भी होगा। इसके अलावा दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के लिए छोटी दुकान पर भी विचार किया जा रहा है। बता दें कि संस्कृति स्कूल भी यहां बनाया जा रहा है। उद्देश्य है कि यहां रहने वाले अफसरों को स्कूलिंग के लिए दूर न जाना पड़े।