Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्र‍िकेटर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्‍त वंशि‍का से लखनऊ में की सगाई, समारोह में शाम‍िल हुए कई क्र‍िकेटर्स

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 04:54 PM (IST)

    kuldeep yadav engagement भारतीय क्र‍िकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्‍त वंशि‍का के साथ सगाई की। श्याम नगर की वंशिका एलआईसी में कार्यरत हैं और कुलदीप यादव की बचपन की दोस्त हैं। कुलदीप की सगाई समारोह में रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे हैं।

    Hero Image
    कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्‍त वंशि‍का से सगाई।- जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ में सगाई कर ली है। कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्‍त वंशिका के साथ सगाई की है। श्याम नगर की वंशिका एलआईसी में काम करती हैं। लखनऊ आयोज‍ित सगाई समारोह में शामि‍ल होने के ल‍िए रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप यादव का जन्‍म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिलें में 14 दिसंबर 1994 को हुआ था। कुलदीप ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई और आज वह दुनिया के बेहतरी स्पिनरों में गिने जाते हैं। छोटे परिवार से आने वाले कुलदीप आज करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर और बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।