क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से लखनऊ में की सगाई, समारोह में शामिल हुए कई क्रिकेटर्स
kuldeep yadav engagement भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की। श्याम नगर की वंशिका एलआईसी में कार्यरत हैं और कुलदीप यादव की बचपन की दोस्त हैं। कुलदीप की सगाई समारोह में रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ में सगाई कर ली है। कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की है। श्याम नगर की वंशिका एलआईसी में काम करती हैं। लखनऊ आयोजित सगाई समारोह में शामिल होने के लिए रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे हैं।
कुलदीप यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिलें में 14 दिसंबर 1994 को हुआ था। कुलदीप ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई और आज वह दुनिया के बेहतरी स्पिनरों में गिने जाते हैं। छोटे परिवार से आने वाले कुलदीप आज करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर और बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।