Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बनकर तैयार हुआ देश का पहला स्पोर्ट्स सिटी सेंटर, आधा दर्जन से अधिक खेलों की मिलेगी विश्वस्तरीय ट्रेनिंग

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 04:10 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में देश का पहला खेल शहर बनकर तैयार हो गया है। यहां पर क्रिकेट के साथ ही करीब आधा दर्जन से अधिक खेलों के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का भी यह स्टेडियम मेजबानी करेगा। शहीद पथ के किनारे 71 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है।

    Hero Image
    लखनऊ में बनकर तैयार हुआ देश का पहला स्पोर्ट्स सिटी सेंटर

    विकास मिश्रा, लखनऊ। राजधानी के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में देश का पहला खेल शहर तैयार हो गया है, जहां अब क्रिकेट के साथ करीब आधा दर्जन खेलों के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी, साथ ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी की राह भी खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल और हैंडबॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर नया इनडोर स्टेडियम बनाया गया है। लॉन टेनिस का 10 कोर्ट और पांच हजार क्षमता का फुटबॉल स्टेडियम बड़े आयोजन के इंतजार में है।

    सभी खेलों की ट्रेनिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब सूबे के उभरते खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए दिल्ली या मुंबई का सफर नहीं तय करना पड़ेगा।

    सभी खेलों की शुरू होंगी अकादमी

    लगातार दो सीजन से आइपीएल और पिछले साल क्रिकेट विश्वकप की सफल मेजबानी के बाद दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले लखनऊ में अब टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस समेत अन्य खेलों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन हो सकेंगे।

    71 एकड़ में विकसित गया अंतरराष्ट्रीय खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर

    शहीद पथ के किनारे 71 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। इसमें 50 हजार दर्शक क्षमता का विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप क्रिकेट ग्राउंड पहले से ही तैयार है।

    मुख्य स्टेडियम के पीछे एक मल्टीपरपस हॉल बनाया गया है। हॉल में स्क्वैश के अलावा टेबल टेनिस, बॉस्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी और हैंडबाल जैसे खेल की ट्रेनिंग मिलेगी। मल्टीपरपस हॉल दो मंजिला है। इसके अलावा 10 कोर्ट वाला लॉन टेनिस भी पिछले साल ही तैयार कर लिया गया, जहां अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा चुका है।

    पिछले साल ही पांच हजार दर्शक की क्षमता का फुटबाल स्टेडियम बनाया गया है। देशभर में इकाना स्पोर्ट्स सिटी एकमात्र परिसर है, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ आधा दर्जन से अधिक खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं। ऐसे में जल्द ही यहां बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और टेबल टेनिस के बड़े सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

    इनडोर स्टेडियम की क्षमता होगी तीन हजार

    इकाना बैडमिंटन अकादमी को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। यहां किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान लगभग तीन हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। वर्तमान में प्रदेश की सबसे बड़ी बीबीडी बैडमिंटन अकादमी है, जहां दो हजार दर्शकों की क्षमता है।

    परिसर में सभी खेलों की अकादमी शुरू होने जा रही है। ट्रेनिंग के लिए सभी खेलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। परिसर में ही बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल भी बनाया गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्रतिभाएं तैयार करने वाला सबसे बड़े सेंटर के तौर पर भी जाना जाएगा।

    प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि

    अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए दुनियाभर में चर्चित है। यहां आइपीएल, विश्वकप, कई द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी सभी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है। सभी खेलों की सुविधाएं एक जगह उपलब्ध होने से राजधानी सहित प्रदेशभर की प्रतिभाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा।

    इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा के मुताबिक, सभी खेलों की अकादमी खोलने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। अगले एक-दो माह में प्रशिक्षण अकादमी शुरू हो जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच की नियुक्ति करेंगे।

    इकाना स्पोर्ट्स सिटी पर एक नजर

    71 एकड़ में बना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

    फुटबॉल स्टेडियम 01
    बैडमिंटन 05 कोर्ट
    लॉन टेनिस 10 कोर्ट
    स्क्वैश 10 कोर्ट
    टेबल टेनिस 20 टेबल
    बास्केटबॉल 02 कोर्ट
    वालीबॉल 02 कोर्ट
    अतिरिक्त क्रिकेट ग्राउंड 01

    अन्य सुविधाएं

    बालक और बालिकाओं के हॉस्टल
    सभी खेलों की अकादमी
    फैकल्टी बिल्डिंग
    गेस्ट हाउस

    इकाना स्पोर्टस सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा ने बताया 

    मेरा सपना है कि इकाना स्पोर्ट्स सिटी में सभी खेलों की ट्रेनिंग और अकादमी की सुविधा हो। यूपी के बच्चों को किसी भी खेल की ट्रेनिंग के लिए बाहर न जाना पड़े। अभी परिसर में एक अच्छा स्कूल और बड़ा अस्पताल भी खोलने की योजना बना रहा हूं।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 700 बीघा जमीन कराई जाएगी कब्जा मुक्त, SDM ने मांगा पुलिस बल