Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus In UP: 11 दिनों में यूपी में बढ़े चार गुणा कोरोना रोगी, 304 हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में 74 नए मरीज

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 10:17 AM (IST)

    यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फ‍िर अपने पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में 74 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 304 हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने और मास्क लगाने के भी न‍िर्देश द‍िए हैं।

    Hero Image
    Coronavirus In UP: यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 74 नए रोगी सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में चार से कम रोगी मिले हैं। बीते 11 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस 74 से बढ़कर 304 हो गए हैं। यानी संक्रमितों की संख्या में चार गुणा बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 24 घंटे में 28,576 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस समय सबसे ज्यादा 57 एक्टिव केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। वहीं गाजियाबाद में 55, लखीमपुर में 44, लखनऊ में 27 और बिजनौर में 12 एक्टिव केस हैं। मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल फिर से सक्रिय किए जा रहे हैं।

    मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट व वेंटिलेटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था पहले से है। जरूरत के अनुसार कोरोना जांच में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश में एक दिन में करीब दो लाख लोगों की आरटीपीसीआर जांच करने की व्यवस्था प्रयोगशालाओं में है। वहीं सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) बनाई जा रही हैं। गंभीर रोगियों व बुजुर्गों को सलाह दी गई है कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।

    मास्क लगाएं व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें। 11 व 12 अप्रैल को प्रदेश भर में तैयारियों को परखने के लिए माकड्रिल की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह का कहना है कि सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner