Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Accident: लखनऊ में कंटेनर ने दो टेंपो में मारी टक्कर, दो की मौत, 10 लोग घायल

    Lucknow Road accident उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कंटेनर ने दो टेंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी ऋतुराज चौधरी और झारखंड निवासी कृष्णा के तौर पर हुई है।

    By Kuldeep Kumar Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 01 Apr 2024 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पीजीआइ गेट के सामने सोमवार सुबह सड़क हादसा हुआ है। मोड़ पर कंटेनर ने एक एक करके दो टेंपो को टक्कर मार दी। दोनों टेंपो सवार करीब 12 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी को पुलिस ने पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- अपने ही शहर में अमिताभ बच्चन के खिलाफ लगा था पोस्‍टर, 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है..'

    पुलिस घायलों की पहचान में लगी है। वहीं मृतकों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी ऋतुराज चौधरी और झारखंड निवासी कृष्णा के तौर पर हुई है।

    इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले चुनाव आयोग ने इस काम पर लगाई रोक, अब बूथ से किसी को नहीं लौटना पड़ेगा वापस

    हादसे में कंटेनर वाले की गलती नहीं सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि एक टेंपो वाले ने अचानक से मोड़ लिया और कंटेनर वाला चालक ब्रेक नहीं लगा सका, जिसके चलते हादसा हुआ है।