Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का प्रदर्शन आज, काम न करने वालों की होगी छुट्टी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 10:08 AM (IST)

    प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर प्रभारी मंडल उपाध्यक्षों से रिपोर्ट ली जाएगी।

    कांग्रेस का प्रदर्शन आज, काम न करने वालों की होगी छुट्टी

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को जिला केंद्रों पर प्रदर्शन का फैसला किया है। जिला और शहर अध्यक्षों को भीड़ जुटाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करने को कहा गया है। संगठन के चुनावों के दौरान प्रदर्शन से पार्टी में असमंजस की स्थिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतर जिला व शहरों में नए अध्यक्षों को नियुक्त करने की तैयारी है। ऐसे में पुराने पदाधिकारियों ने पार्टी कायरे में दिलचस्पी लेना छोड़ दिया और नए के बारे में फैसला नहीं हो सका। प्रदर्शन की कामयाबी को लेकर बनी आशंका को दूर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने जिला शहर प्रभारियों से रिपोर्ट भेजने को कहा है।

    प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर प्रभारी मंडल उपाध्यक्षों से रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने दावा किया कि महंगाई को लेकर आम जनता में जबरदस्त आक्रोश है। केवल झांसी क्षेत्र के उन जिलों को छूट रहेगी जहां इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी प्रोग्राम होना है। झांसी में सोमवार को ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, जालौन और झांसी जिलों के कार्यकर्ताओं की जुटान होगी। इस मौके पर गुलाम नबी आजाद व राज बब्बर समेत प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

    संगठनात्मक चुनाव में कांग्रेस निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी करने की तैयारी में है। करीब 80 प्रतिशत नए चेहरों को संगठन में लगाने की रणनीति है। मुख्य संगठन के अलावा फ्रंटल संगठनों में भी बड़ा बदलाव होगा। बता दें कि चुनाव प्राधिकरण के सदस्य भुवनेश्वर कलिता ने गत सप्ताह चुनाव समीक्षा बैठक में ब्लाक से लेकर प्रदेश तक नए चेहरों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरजीह के संकेत दिए थे।

    यह भी पढ़ें: पैसे के लिए करते रहे शव का इलाज, मुर्दा शरीर को देते रहे ऑक्सीजन

    सूत्रों का कहना है कि पद बंटवारे में सिफारिश करने वालों को सूचीबद्ध करने के निर्देश है। पदों में बंदरबांट न होने पाए इसीलिए बाहरी चुनाव अधिकारियों को ही जिम्मेदारी सौंपी है। जिन क्षेत्रों में ब्लाक व बूथ कमेटियों के गठन का अधूरा है, वहां चुनाव अधिकारी बदले जाएंगे। हर हाल में 25 सितंबर तक जिला कमेटियां का गठन करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़