Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: विधान परिषद की 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की घोषणा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:40 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी शिक्षकों के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिक्षक प्रकोष्ठ दिसंबर में विधान भवन का घेराव करेगा। कांग्रेस वित्तविहीन शिक्षकों के समान वेतन और अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी। डॉ. अमित राय ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग की।

    Hero Image
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस अपने प्रकोष्ठों के जरिए भी सक्रियता बढ़ा रही है। पार्टी ने शिक्षकों के मुद्दों को लेकर आंदोलन की योजना बनाई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ दिसंबर में विधान भवन का घेराव भी करेगा। इससे पूर्व सभी जिलों में शिक्षकों काे जोड़ने के साथ ही विभिन्न शिक्षकों संगठनों के साथ बैठकें की जाएंगी। शिक्षक प्रकोष्ठ के कोआर्डिनेटर डा.अमित कुमार राय व प्रो. श्रवण कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की मौजूदगी में 24 अगस्त को शिक्षक प्रकोष्ठ की कार्यशाला होगी। इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी शनिवार को विधि विभाग की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे।

    कांग्रेस वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, वित्त विहीन डिग्री कालेजों के शिक्षकों को यूजीसी का वेतनमान प्रदान किए जाने, माध्यमिक शिक्षकों की सेवा शर्तों, मदरसों व शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शिक्षा का पूरा तंत्र ही भ्रष्टाचार में डूबा है। प्राथमिक विद्यालयों के भवन जर्जर हैं और कई जगह स्कूलों में पानी भरा है।

    डॉ. अमित राय ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का भी विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों, मदरसा व संस्कृत पाठशालाओं में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है। मदरसा में आलिम व फाजिल की डिग्रियां समाप्त कर दी गई हैं। इन डिग्रियों को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से मान्यता दिए जाने की मांग भी उठाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी में खाद के संकट को लेकर योगी सरकार पर फ‍िर हमलावर हुए अखि‍लेश, वोटों की डकैती का भी लगाया आरोप