Raksha Bandhan 2025: यूपी में पहली बार महिलाओं के साथ सहयात्री भी करेंगे मुफ्त यात्रा, तीन दिनों तक नहीं लगेगा टिकट
रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम महिलाओं को एक विशेष उपहार दे रहा है। महिलाएं अब 8 अगस्त से 10 अगस्त तक निगम की बसों में एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। यह सुविधा सामान्य डीलक्स और वातानुकूलित बसों में उपलब्ध होगी। परिवहन मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर जोर दिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन निगम की 13 हजार से अधिक बसों में पहली बार महिलाओं को एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सामान्य, डीलक्स, वातानुकूलित बसों में महिलाएं आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकती हैं। निगम की ओर से संचालित बसों में मुफ्त यात्रा आठ अगस्त सुबह छह बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक मान्य होगी।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं, बहन-बेटियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संबंध में सभी क्षेत्रों को दिशा-निर्देश दिए जाए, जिससे किसी भी यात्री को असुविधा न हो और किसी तरह का संशय न हो।
इस संबंध में सभी माध्यमों, फ्लैक्स बोर्ड से लेकर स्टेशनों के सूचना पट्ट तक सूचनाएं प्रदर्शित कराई जाए। मंत्री ने यह भी कहा, शत-प्रतिशत बसों को आनरोड किया जाए। सभी अधिकारी व कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। बसों व बस स्टेशनों पर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे।
परिवहन मंत्री ने कहा है कि ड्राइवर व कंडक्टर वर्दी में रहकर यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार रखें। निगम के जांच दल द्वारा ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से ड्राइवरों व कडक्टरों की अल्कोहल पीने की जांच कराई जाए। यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहली बार होगी तीन दिन की मुफ्त यात्रा
परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने का अवसर अगस्त 2017 से मिल रहा है। 2021 तक रक्षाबंधन के दिन ही मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती रही। 2022 से दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू हुई। इस रक्षाबंधन पर पहली बार तीन दिन सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।