Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP: नीति आयोग के समक्ष 27 मई को विभिन्न क्षेत्रों में यूपी की उपलब्धियां बताएंगे CM योगी, PM मोदी रहेंगे मौजूद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 24 May 2023 12:31 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ 27 मई को द‍िल्‍ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो नीत‍ि आयोग की बैठक में ह‍िस्‍सा लेंगे और यूपी की उपलब्‍ध‍ियों को आयोग के स ...और पढ़ें

    UP News: सीएम योगी पीएम मोदी के सामने नीत‍ि आयोग की बैठक में बताएंगे यूपी की उपलब्‍ध‍ियां

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 27 मई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक निवेश व निर्यात, स्वास्थ्य व पोषण, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्रों में राज्य सरकार की उपलब्धियां और नवाचारों को साझा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री फरवरी में हुई यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता और इसके जरिये प्राप्त हुए निवेश से प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में आने वाले बदलावों के बारे में गवर्निंग काउंसिल की बैठक में चर्चा करेंगे। वह पिछले छह वर्षों के दौरान प्रदेश के निर्यात में हुई वृद्धि के बारे में भी बताएंगे।

    डिफेंस कारिडोर के माध्यम से रक्षा उत्पादन क्षेत्र को मिली रफ्तार का भी बैठक में उल्लेख करेंगे। वह प्रदेश में पीएम गतिशक्ति योजना की प्रगति और कारोबार करने में सहूलियत देने के लिहाज से नियमसंगत बाध्यताओं को दूर करने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में भी बताएंगे।

    राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में भी कई नवाचार किए हैं जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री इस बैठक में देंगे। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए किये जा रहे प्रयासों से भी गवर्निंग काउंसिल को अवगत कराएंगे।

    योगी महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति के तहत संचालित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताएंगे। महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी बताएंगे।

    नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी जाएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए की गईं तैयारियों की समीक्षा की।