Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIP कल्चर के खिलाफ CM Yogi का बड़ा एक्शन, उप्र शासन लिखे वाहनों का होगा चालान; ये नियम भी लागू

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 02:44 PM (IST)

    वीआइपी कल्चर को सीएम योगी पसंद नहीं करते हैं। अपने कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को वीआइपी कल्चर से दूर रहने की सलाह देने के बाद सीएम ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हूटर प्रेशर हार्न शीशों पर काली फिल्म सहित आवागमन में मनमानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यातायात पुलिस भी इस ओर सख्ती दिखाते हुए चालान कर रही है।

    Hero Image
    VIP कल्चर के खिलाफ CM Yogi का बड़ा एक्शन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अब वाहन मालिक हूटर और प्रेशर हार्न मनमाने तरीके से नहीं खरीद सकेंगे। वाहनों की एसेसरीज की बिक्री करने वालों को खरीदारों का पूरा ब्योरा रखना होगा। ऐसा न करने वालों को परिवहन व पुलिस की संयुक्त जांच का सामना करना पड़ेगा। वीआइपी कल्चर पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में संयुक्त जांच अभियान तेज होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हूटर, प्रेशर हार्न, शीशों पर काली फिल्म सहित आवागमन में मनमानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से पुलिस व परिवहन की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं लेकिन, मनमाने तरीके से वीआइपी दिखने वाले वाहनों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। वजह, वाहन एसेसरीज की दुकानों में धड़ल्ले से हूटर व प्रेशर हार्न लग रहे हैं।

    प्रदेशभर में इन दुकानों को किया जा रहा चिह्नित

    राजधानी के वाल्मीकि मार्ग सहित प्रदेशभर के सभी थाना क्षेत्रों की ऐसी दुकानों को चिह्नित किया जा रहा है, जो एसेसरीज के साथ हूटर आदि की बिक्री करती हैं। परिवहन अधिकारी रास्ते में ऐसे वाहनों की पड़ताल कर रहे जो हूटर या शीशों पर काली फिल्म लगाकर चल रहे हैं। लखनऊ क्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवहन व पुलिस की संयुक्त टीमें जल्द ही दुकानों पर छापेमारी करके हूटर व प्रेशर हार्न आदि की बिक्री का ब्योरा लेंगी।

    यह भी पढ़ें - 'बहानेबाजी नहीं...' मेरठ में अटे नाले देख प्रभारी मंत्री भड़के, सवाल सुन सामने खड़े अफसरों के उड़े होश

    दुकानदारों से मांगा जाएगा कि उन्होंने किसको हूटर बेचा, उनका आधार व पहचान पत्र दिखाएं। इसके आधार पर देखा जाएगा कि संबंधित को अपने वाहन में हूटर लगाने का अधिकार है या नहीं। यदि दुकानदार यह ब्योरा नहीं दे पाते तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने कहा कि दुकानदारों को मोबाइल सिम की बिक्री की तरह हूटर बेचने का पूरा रिकार्ड रखना होगा। यदि ब्योरा उपलब्ध होगा तो अनधिकृत खरीदार से हूटर जमा कराने का निर्देश दिया जाएगा।