Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहानेबाजी नहीं...' मेरठ में अटे नाले देख प्रभारी मंत्री भड़के, सवाल सुन सामने खड़े अफसरों के उड़े होश

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 12:41 PM (IST)

    जनपद प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ में शहर के नालों का हाल जानने निकले। गंदगी का आलम देख प्रभारी मंत्री भी भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्या इन नालों की सफाई नहीं होगी? सवाल सुनकर सामने खड़े अफसरों के होश उड़ गए। प्रभारी मंत्री ने मेरठ में नालों का हाल देखने के बाद नाले में गोबर बहाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    शहर के नालों का हाल जानने निकले अधिकारियों के साथ प्रभारी मन्त्री धर्मपाल सिंह -जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गुरुवार को मेरठ पहुंचे प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने मानसून की दस्तक से पहले नाला सफाई का हाल जाना। कचरे और गोबर से अटे नाले देख प्रभारी मंत्री बिफर गए। कहा, क्या यही सफाई है? बरसात से पहले की क्या यही तैयारी है? क्या इन नालों की सफाई नहीं होगी? सवाल सुनकर सामने खड़े अफसरों के होश उड़ गए। कैंट क्षेत्र के आबूनाले को लेकर डीएम दीपक मीणा ने कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति से मोबाइल पर बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि शुक्रवार से अभियान चलाकर इन नालों की सफाई होगी। मंत्री यहां भी संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कैंट के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि अगर वह नाला सफाई के दावे कर रहे हैं तो वह इसे सफाई नहीं मानते। मशीन लगाकर सभी नालों की तलीझाड़ सफाई करें। कैंट क्षेत्र में आबूनाला की सफाई कैंट बोर्ड और नगर निगम संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए।

    नाले में गोबर बहाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी बहानेबाजी न करें। नाला सफाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज और अधिकारियों में डीएम दीपक मीणा, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    प्रभारी मंत्री सबसे पहले बेगमपुल-कचहरी रोड पर दयानंद नर्सिंग होम के समीप आबूनाला की सफाई देखने पहुंचे। यहां नाले के कवर्ड एरिया के पास कचरा जमा दिखा। अधिकारियों से प्रभारी मंत्री ने कहा कि यही सफाई हुई है। तुरंत मशीन मंगाओ और इसकी सफाई कराओ। जिसके बाद निगम ने मशीन मंगाई। प्रभारी मंत्री दूसरे नालों का निरीक्षण करने के बाद फिर यहां पहुंचे और अपने सामने सफाई कराई। कवर्ड एरिया में नाले की सफाई की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

    बेगमपुल से कैंट क्षेत्र का नाला दिखा हरा-भरा

    प्रभारी मंत्री ने बेगमपुल पर खड़े होकर आबूनाले को देखा। उन्हें दूर तक हरी घास, कचरा ही दिखाई दिया। पास मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ये कैंट बोर्ड का क्षेत्र है। प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा से कहा कि तत्काल कैंट बोर्ड के अधिकारियों से बात करें।

    जिलाधिकारी ने सीईओ से बात की। सीईओ ने शुक्रवार से सफाई शुरू करने की बात कही। पास मौजूद कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि यदि कैंट क्षेत्र में आबूनाले की सफाई कैंट बोर्ड और नगर निगम को संयुक्त रूप से करें तो बेहतर होगा। प्रभारी मंत्री ने नगर आयुक्त से कहा कि कैंट बोर्ड के अधिकारियों से बात करें। संयुक्त अभियान चलाकर आबूनाले की सफाई मानसून की दस्तक से पहले पूरी हो।

    थापर नगर नाला भी मिला चोक

    प्रभारी मंत्री को भैंसाली बस अड्डे के पीछे थापर नगर नाला भी कचरे सिल्ट से चोक मिला। यहां भी कैंट क्षेत्र का नाला होने की बात उठी तो प्रभारी मंत्री अधिकारियों पर बिफर पड़े। कहा कि नालों की सफाई करें। बहानेबाजी न करें। प्रभारी मंत्री ने दिल्ली रोड ईदगाह नाला, हापुड़ अड्डे पर मकाचीन नाले की सफाई भी देखी।