दीपावली का तोहफा है 'नेक्स्ट जेन जीएसटी', CM योगी बोले- GST में सुधार से उत्तर प्रदेश का होगा सबसे ज्यादा फायदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी सुधारों से उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक लाभ होगा क्योंकि यह एक उपभोक्ता राज्य है। उन्होंने कहा कि करों में कटौती से प्रदेश की जीडीपी में 0.3 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद है। जीएसटी की नई दरों से रसोई किसान और उद्यमियों को राहत मिलेगी खेती की लागत कम होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जीएसटी में सुधार का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा। चूंकि उत्तर प्रदेश उपभोक्ता राज्य है और जीएसटी उपभोक्ता कर है इसलिए यहां इसका सर्वाधिक फायदा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करों में जन-केंद्रित सुधार से देश की तरह उत्तर प्रदेश की जीडीपी में भी 0.3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से लागू हो रहे ''नेक्स्ट जेन जीएसटी'' को उन्होंने देशवासियों के लिए दीपावली का उपहार बताया है।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में योगी ने कहा कि जीएसटी में अब पांच व 18 प्रतिशत के दो स्लैब ही मोटे-मोटे रह गए हैं। केवल लग्जरी सामानों के लिए 40 प्रतिशत जीएसटी का स्लैब अलग है। जीएसटी में सुधारों से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रदेश की ओर से धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि घर की रसोई हो या किसान या फिर उद्यमी सभी को इससे राहत मिलेगी। दरों में कमी से रोजमर्रा के खर्च में कमी आएगी। खेती की लागत कम होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती मिलेगी। इलाज सस्ता हो जाएगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जीएसटी दरें कम होने से लोगों का पैसा बचेगा तो वे और अधिक खरीददारी करेंगे। इससे देश की जीडीपी में दो लाख करोड़ रुपये का इजाफा होने की उम्मीद है। इसी लिहाज से प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिपरमिंट की खेती खूब होती है। आर्गेनिक तरीके से बनाए जाने वाले पिपरमिंट को सिंथेटिक पिपरमिंट से बड़ी चुनौती मिल रही थी। जीएसटी की नई दरों में आर्गेनिक पिपरमिंट पर पांच प्रतिशत व सिंथेटिक बनने वाली पिपरमिंट पर 18 प्रतिशत की दर से कर लगाया गया है। इसका फायदा भी प्रदेश के किसानों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा व कानपुर में चमड़ा उद्योग का बड़ा काम है, जीएसटी काउंसिल ने 2500 रुपये तक के जूतों पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगाया है इसका लाभ भी इस उद्योग को मिलेगा। 2500 रुपये तक के रेडीमेड कपड़ों पर पांच प्रतिशत टैक्स का लाभ भी प्रदेश को मिलेगा। हस्तशिल्पियों को भी इससे काफी राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।