Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janata Darshan में CM योगी ने हर पीड़ित का सुना दर्द, कार्रवाई करने को अफसरों को दिए कड़े निर्देश

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:06 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन में 60 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं जिनमें सबसे अधिक प्रयागराज से आईं। सीएम ने हर फरियादी की बात ध्यान से सुनकर अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायतें पुलिस राजस्व चिकित्सा पेंशन व सड़क निर्माण से जुड़ी थीं। योगी ने बच्चों को टॉफी दी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। जनता दर्शन में कई जिलों से लोग पहुंचे।

    Hero Image
    जनता दर्शन में योगी ने हर पीड़ित का सुना दर्द, कार्रवाई का दिया भरोसा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिर 'जनता दर्शन' में उपस्थित हुए। इस दौरान 60 से अधिक फरियादी आए। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादियों के पास पहुंचे और उनकी शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं। अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता दर्शन में सर्वाधिक शिकायतें प्रयागराज से आईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है। सरकार हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। जनता दरबार में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामले आए।

    सीएम योगी ने शिकायतों को सुना

    मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में प्रयागराज से आईं कई शिकायतें को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दर्शन में पुलिस, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन सहित अन्य फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचे। कई पीड़ित अपने परिवार के साथ आए थे।

    मुख्यमंत्री ने इनके साथ आए बच्चों को दुलारा और उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। बच्चों को टाफी व चाकलेट भी बांटी। योगी ने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।

    जनता दर्शन में आठ फरियादी प्रयागराज से आए। देवरिया से चार, सहारनपुर, बस्ती व फतेहपुर से तीन-तीन फरियादी आए। मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी व भदोही से दो-दो फरियादी शिकायत लेकर यहां आए थे। इसके अलावा अन्य स्थानों से एक-एक शिकायतें आईं हैं।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना की होगी शुरुआत; CM योगी ने द‍िए न‍िर्देश