Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी का किसानों को सौगात, इस योजना से 5% से भी कम ब्याज में मिलेगा लोन; जानें कैसे लें लाभ?

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Mon, 19 May 2025 08:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ शुरू करने का निर्देश दिया है। इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर आसानी से ऋण मिलेगा। सरकार ब्याज पर सब्सिडी देगी जिससे किसानों को 3-5% की दर से ऋण मिल सकेगा। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगी।

    Hero Image
    लघु व सीमांत किसानों को सस्ती दर पर मिले ऋण: मुख्यमंत्री। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लघु व सीमांत किसानों की आय में वृद्धि और आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने योजना का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने, आत्मनिर्भर बनाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। किसानों को सस्ती दर पर सरलता से ऋण उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं।

    सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

    सोमवार को सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। योजना को मुख्यमंत्री ने दूरदर्शी और किसान-हितैषी पहल बताया। उन्होंने प्रस्तावित योजना में नाबार्ड के साथ-साथ सहकारी बैंकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए यह योजना एक प्रभावी कदम सिद्ध होगी।

    योगी ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और समयबद्ध हो। इसके लिए सहकारी बैंकों की ऋण वितरण क्षमता बढ़ाना, शाखाओं के आधुनिकीकरण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना और किसानों को आसानी से ऋण सुलभ कराना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने लघु और सीमांत किसानों की आय में वृद्धि, पारदर्शिता और दक्षता को सहकारिता क्षेत्र की प्राथमिकताओं में शामिल करने के निर्देश दिए।

    अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक और जिला सहकारी बैंकों का व्यवसाय व शुद्ध लाभ दोनों बढ़ा है। भंडारण क्षमता में भी वृद्धि हुई है। वर्ष 2025-26 में 100 नए गोदामों का निर्माण प्रस्तावित है। देश की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत 16 जिलों में 24 बी-पैक्स केंद्रों पर 500 से 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने भंडारण क्षमता और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नीति तैयार की जाए।

    पीसीएफ की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और राइस मिलर्स का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सहकारी क्षेत्र में रिक्त बैंकिंग व नान-बैंकिंग पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए आइबीपीएस के माध्यम से चयन प्रक्रिया तेज करने को कहा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि उप्र कोआपरेटिव बैंक तथा राज्य के 50 जिला सहकारी बैंकों को नाबार्ड के सीबीएस क्लाउड प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है।

    खेती के लिए ऋण पर ब्याज दरों में अनुदान देगी सरकार

    ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के माध्यम से चलाई जाएगी। बैंक द्वारा किसानों को दीर्घकालिक ऋण न्यूनतम ब्याज पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार ब्याज पर अनुदान देगी। जिससे खेती किसानी के लिए लिया जाने वाला यह ऋण काफी सस्ता पड़ेगा। ऋण पांच साल और उससे अधिक अवधि के लिए दिया जाएगा।

    बताया जाता है कि सहकारिता विभाग ने ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे वित्त विभाग के पास परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। प्रस्ताव को बहुत जल्द कैबिनेट के समक्ष रखे जाने की तैयारी है।

    गौरतलब है कि सहकारी ग्राम विकास बैंक को नाबार्ड से करीब आठ प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण मिलता है। बैंक किसानों को 11 प्रतिशत की दर से ऋण बांटता है। माना जा रहा है कि सरकार द्वारा ब्याज पर अनुदान दिए जाने पर किसानों को योजना के तहत अधिकतम तीन से पांच प्रतिशत की दर से ऋण मिलने लगेगा।

    इसे भी पढ़ें- Janata Darshan में CM योगी ने हर पीड़ित का सुना दर्द, कार्रवाई करने को अफसरों को दिए कड़े निर्देश