Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी का यूपी के व‍िकास पर फोकस, कहा- 15 वर्ष तक के बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करें सुनिश्चित

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 07:40 AM (IST)

    CM Yogi Adityanath मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ का यूपी के व‍िकास को लेकर पूरा फोकस है। मुख्‍यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में चल रही सभी य ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP News: मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने की यूपी में चल रही योजनाओं की समीक्षा

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भूगर्भ जल का स्तर ऊंचा करने के निर्देश भी दिए हैं। बुधवार को अपने कार्यालय में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3.43 करोड़ व्यक्ति गरीबी से मुक्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वर्ष में हर घर तक नल की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सर्वाधिक लाभार्थियों को आच्छादित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े हुए श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

    निर्यात को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2018 से ओडीओपी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत सभी जिलों में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। इन उत्पादों को तैयार करने वालों के लिए नया मंच मिल गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्रों में लगातार सुधार की प्रक्रिया जारी रखी जाए। एमएसएमई व विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

    सतत विकास लक्ष्यों में सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों के अन्तर्गत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक प्राप्त किए जाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वास्तविक प्रगति के आंकड़ों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और नीति आयोग को उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: UP News: चंदौली-मिर्जापुर का वह 50 मीटर का इलाका जहां हुआ हादसा तो नहीं लिखी जाएगी FIR, जानें क्या है गुत्थी

    यह भी पढ़ें: UP News: कैबिनेट के इस फैसले के बाद बदल जाएगी होटल संचालकों की किस्मत, प्रोपर्टी टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट