Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Niti Aayog: CM योगी बोले- उत्तर प्रदेश टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में देगा सर्वश्रेष्ठ योगदान

    Updated: Sat, 24 May 2025 10:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग की बैठक में भाग लेकर विकसित भारत-विकसित राज्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तर प्रदेश के योगदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टीम इंडिया के सदस्य के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। बैठक में Viksit Rajya for Viksit Bharat 2047 विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ। योगी ने अवैध मदरसों पर कार्रवाई की बात भी कही।

    Hero Image
    उप्र टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में देगा सर्वश्रेष्ठ योगदान : योगी। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होेने के बाद ''विकसित भारत-विकसित राज्य'' के लक्ष्य को पाने के लिए उत्तर प्रदेश द्वारा सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का भरोसा दिलाया है।

    योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में सहभाग कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

    प्रधानमंत्री के यशस्वी मार्गदर्शन में ''विकसित भारत-विकसित'' राज्य के पुनीत लक्ष्य की सिद्धि में नये भारत का नया उत्तर प्रदेश ''टीम इंडिया'' के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

     इसे भी पढ़ें- 'अवैध मदरसों पर ही बुलडोजर...', ओपी राजभर बोले- गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें