UP Vision Document 2047 : गुड गवर्नेंस से बनी उत्तर प्रदेश की नई पहचान, प्रदेश में हुआ बड़ा परिवर्तन
UP Vision Document 2047 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति के प्रभावशाली आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी 13 लाख करोड़ रुपये थी जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को विधानसभा में विजन 2047 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को सदस्यों के सामने रखा।
प्रधानमंत्री के व्यापक प्रभाव और देश हित के फैसलों को मुख्यमंत्री ने जमकर सराहा। इसके साथ ही उन्होंने डबल इंजन की सरकार को बड़े परिवर्तन का श्रेय दिया। मुख्यमंत्री ने यूपी की आर्थिक प्रगति के प्रभावशाली आंकड़े पेश किए।
गुड गवर्नेंस से उत्तर प्रदेश की नई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अपने गुड गवर्नेंस से उत्तर प्रदेश की पहचान है। अब प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शान्ति और स्थिरता के लिए है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में सरकारी सोच और एप्रोच में एक सार्थक बदलाव आया है। वर्ष 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया…। अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस, उद्योगों के लिए सुरक्षित वातावरण और निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन बनाया। जल-थल-नभ की बेहतरीन कनेक्टिविट दी। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेट्रो से कनेक्टिविटी दी। किसानों के खातों में सीधे सहायता जाना, युवाओं के हाथों में कौशल और रोजगार, सरकारी नौकरी हो या लाभार्थीपरक योजनाओं का क्रियान्वयन ने प्रदेश की दशा और दिशा दोनों को बदलने में एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन किया है।
आर्थिक प्रगति के आंकड़ों के जरिए पेश की यूपी की नई तस्वीर
मुख्यमंत्री ने यूपी की आर्थिक प्रगति के प्रभावशाली आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि 2016-17 में यूपी की जीएसडीपी 13 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रीय जीडीपी में यूपी का योगदान 8 फीसदी से बढ़कर 9.5 फीसदी हो गया है।
प्रति व्यक्ति आय 43 हजार रुपये से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। निर्यात 84 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये हो गया है और राज्य का बजट 3 लाख करोड़ से बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। नीति आयोग के फिसिकल हेल्थ इंडेक्स में 8.9 अंकों का सुधार दर्ज किया गया है। डिजिटल लेनदेन 122 करोड़ रुपये से बढ़कर 1400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बीमारू राज्य से रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बनने की ओर अग्रसर है।
योगी आदित्यनाथ की शायरी
बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू,
लगा के आग, बहारों की बात करते हैं।
जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी,
वही नसीबों के मारों की बात करते हैं ।।
देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का नेतृत्व करने वाला राज्य बन रहा यूपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में देश की 16 फीसदी आबादी निवास करती है, लेकिन 2016-17 तक राष्ट्रीय जीडीपी में उसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी से घटकर 8 फीसदी रह गई थी। प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में एक तिहाई रह गई थी।
2017 के बाद यूपी ने कोविड महामारी के बावजूद राष्ट्रीय औसत से बेहतर आर्थिक विकास दर हासिल की। मुख्यमंत्री ने यूपी को विकास और सुशासन का मॉडल बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यूपी अब केवल भारत का एक हिस्सा भर नहीं, बल्कि देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का नेतृत्व करने वाला राज्य बन रहा है।
निवेशकों का भरोसा, युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं यूपी की नई पहचान हैं। उन्होंने सदन से अपील की कि सभी विधायक अपने क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए एकजुट होकर काम करें, ताकि यूपी और भारत के विकास का सपना साकार हो सके।
भारत अपनी सामर्थ्य और शक्ति का परिचय दुनिया को दे रहा
मुख्यमंत्री ने भारत की आर्थिक प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि 1947 में भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन 1980 तक यह 11वें स्थान पर खिसक गया।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के शासनकाल से की अपनी सरकार की तुलना
2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति की और 2017 में सातवें, 2024 में पांचवें और 2025 में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा प्रमुख पर तंज, UP को बनाना चाहते हैं परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का शिकार
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आपने छठी अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान तक पहुंचा दिया था, लेकिन आज भारत अपनी सामर्थ्य और शक्ति का परिचय दुनिया को दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।