Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिशन शक्ति-5.0' का शुभारंभ आज: CM ने त्योहारों में कड़ी सुरक्षा का दिया निर्देश, बोले-उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे पुलिस

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:11 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के पांचवें चरण के शुभारंभ से पहले अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटें। उन्होंने गोरखपुर गाजीपुर बरेली और मेरठ की घटनाओं पर नाराजगी जताई और पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पूजा पंडालों के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    त्योहारों एवं कानून व्यवस्था के संबंध को लेकर सीएम योगी ने किया बैठक।

     राज्य ब्यूरो, जागाण, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ होने से पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को इस विशेष अभियान की सफलता के लिए विस्तृत निर्देश दिए। उपद्रवियों, अराजक तत्वों व बदमाशों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों से उन्हीं की भाषा में निपटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या, गाजीपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मौत, बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग व मेरठ के गांव सलावा में सांप्रदायिक तनाव समेत कुछ अन्य घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई। कुशीनगर में पुलिसकिर्मयों की पशु तस्करों से साठगांठ पर भी नाराजगी जताई।

    कहा, वाराणसी में बार-बार सतर्कता बरते जाने को कहा जाता है, इसके बाद भी शिकायतें मिल रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें और सक्रिय रहें। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। योगी आदित्यनाथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को नवरात्र व अन्य त्योहारों को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

    मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 11 बजे लोक भवन में आयोजित समारोह में ‘मिशन शक्ति-5.0’ की शुरुआत करेंगे। सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन व उनकी एसओपी से जुड़ी पुस्तिकाओं का विमोचन करेंगे। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए जाएं और शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाए।

    पूजा पंडालों व उसके आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया जाए। त्योहारों के दौरान साफ-सफाई व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, सभी मंडलायुक्त, डीएम, एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आइजी व डीआइजी रेंज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव से त्योहारों के दृष्टिगत उनकी विभागीय तैयारियों की जानकारी ली।

    शारदीय नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर को मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत होगी। चरणबद्ध रूप से यह अभियान एक माह तक चलेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए 21 सितंबर की शाम हर जिले में महिला पुलिसकार्मिकों की बाइक रैली निकाली जाए।

    22 सितंबर से सार्वजनिक स्थलों व बालिका विद्यालयों पर एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती कर शोहदों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। कहा, शांति, सुरक्षा व सुशासन के दृष्टि से यह समय संवेदनशील है।

    यह भी पढ़ें- UP Outsourcing: यूपी आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का शासनादेश जारी, तय हुआ अधि‍कतम मानदेय

    ये भी दिए निर्देश

    • पिछले एक माह की गतिविधियों की समीक्षा कर उपद्रवियों/अराजक तत्वों को पाबंद करें।
    • इंटरनेट मीडिया पर चौकसी बढ़ाई जाए। अफवाह/ भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
    • इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटनाओं के सही तथ्य समय पर लोगों के सामने लाए जाएं।
    • महिला बीट अधिकारी ग्राम पंचायतों में लोगों को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें।
    • शासन की योजनाओं की जानकारी भी दें।
    • पिंक बूथ सक्रिय रहे। मिशन शक्ति अभियान के तहत अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाए।
    • हर जिले में पांच से दस विद्वतजनों को चिह्नित कर विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के संबंध में सुझाव लिए जाएं।