सीएम योगी आदित्यनाथ का NTPC हादसे में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी दौरान एनटीपीसी के महाप्रबंधक राजकुमार ने कहा कि घटना की तत्काल एफआइआर दर्ज कराई जाए। जिससे कि हर पीडि़त का पूरा ब्यौरा मिल सके।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायबरेली में एनटीपीसी, ऊंचाहार के हादसे को लेकर बेहद गंभीर हैं। तीन दिन की मॉरीशस यात्रा के बाद आज लखनऊ लौटने के बाद वह एयरपोर्ट से सीधा उन सभी अस्पतालों में गए जहां घायल भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई में घायलों को देखने के बाद वहां के निदेशक तथा अन्य चिकित्सकों से भी मरीजों के स्वास्थ्य की प्रगति का हाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को श्रेष्ठत्म सुविधा देने का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी दौरान एनटीपीसी के महाप्रबंधक राजकुमार ने कहा कि घटना की तत्काल एफआइआर दर्ज कराई जाए।
जिससे कि हर पीडि़त का पूरा ब्यौरा मिल सके। किसी भी पीडि़त को किसी भी सहायता से वंचित न रहना पड़ा। मृतक के आश्रितों को वित्तीय सहायता आसानी से मिल सके। पीडि़तों को किसी भी प्रकार के भुगतान में कोई समस्या न आये।
एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में एन0टी0पी0सी0 ऊंचाहार में हुई दुर्घटना के घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की। pic.twitter.com/yeyqaWjk1S
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2017
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसे में घायलों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनटीपीसी हादसे की घटना बेहद दुखद है। एनटीपीसी इसकी जांच करा रहा है। मृतकों के परिवार के के प्रति यूपी सरकार की पूरी संवेदना है।
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसा पीड़ित परिजनों को मिलेगा 20-20 लाख तक का मुआवज़ा
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया है। इस मामले में सरकार हरसंभव मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसे की होगी दोहरी जांच, मानवाधिकार आयोग ने भी भेजा नोटिस
इस हादसे में सीरियस लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। एक महीने में जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।