Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Yadav Birthday: सीएम योगी ने अखि‍लेश को दी जन्‍मद‍िन की बधाई, कही ये बात

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 08:57 AM (IST)

    Akhilesh Yadav Birthday मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए सपा प्रमुख को जन्‍मद‍िन की बधाई और शुभकामना ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव आज अपना जन्‍मद‍िन मना रहे हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने उन्‍हें जन्‍मद‍िन की बधाई दी है। योगी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए सपा प्रमुख को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।''

    अखि‍लेश के जन्‍मद‍िन पर लखनऊ में हुए आयोजन 

    अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार को राजधानी लखनऊ में विविध आयोजन हुए। समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना, हवन और भंडारे का आयोजन कर अखिलेश यादव के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गोमती नदी के किनारे हनुमान सेतु पर अखिलेश यादव के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने भंडारे का आयोजन किया।

    यह भी पढ़ें: 'पत्र लिखकर दिखावा कर रहे लोग...', अनुप्रिया पटेल का नाम ल‍िए ब‍िना अखि‍लेश ने भाजपा पर क‍िया वार

    यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने फिर तरेरी आंखें… जनता दर्शन में अधिकारियों पर हुए नाराज, मांग ली रिपोर्ट