Lucknow News: लीला सिनेमा के सामने बीस मिनट तक हंगामा, अतिक्रमण को लेकर दो गुट भिड़े; पुलिस बनी रही मूकदर्शक
हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर बुधवार दोपहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसका कारण सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण है जो पुलिस और नगर निगम के संरक्षण में है। अशो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बुधवार को दोपहर दो बजे हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही थी। यहां पुलिस तब दिखी, जब मामला शांत हो गया। मारपीट का कारण नवल किशोर रोड पर बढ़ता अतिक्रमण है, जो पुलिस और नगर निगम के संरक्षण में है।
लीला सिनेमा के सामने समोसे की दुकान से शुरू हुए विवाद का असर आसपास तक दिखा। यहां समोसा खाने आए युवक की दुकान मालिक से झड़प हो गई। दुकानदार ने खड़ी करने पर टोका तो युवक ने कहा, तुम्हारी दुकान भी सड़क पर ही है।
इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट हो गई। दुकान वालों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी तो युवक भी शांत नहीं रहा और उसने फोन कर साथियों को बुला लिया। इसके बाद दुकान पर मौजूद कर्मचारी को पीटा गया और पूरी टीम मालिक की तलाश करती रही।

नवल किशोर रोड पर हुई मारपीट के बाद लगा मजमा। जागरण
आधी टीम विष्णु नारायण इंटर कालेज की तरफ दौड़ी तो दूसरी लीला सिनेमा हाल की तरफ। सड़क पर दौड़ रहे इन युवकों के कारण अराजकता का माहौल हो गया। लोगों का कहना था कि सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण आए दिन वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद होता है, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है।

अतिक्रमण से संकरी हो गई सड़क
अशोक मार्ग से लेकर शाहनजफ मार्ग तक नवल किशोर रोड की सड़क संकरी हो गई है। एक तरफ तमाम दफ्तर और दुकानें खुल गई हैं, जिनके यहां आने वाले वाहन सड़क पर खड़ा होते हैं तो दूसरी तरफ बिना वेंडिंग जोन के ही सड़क घेरकर दुकानें लग गई हैं।

पूड़ी-सब्जी की दुकानों के बाहर वाहन और ग्राहकों के खड़ा होने से दोपहर में एक वाहन निकलने भर की ही जगह रह पाती है, जिस कारण अगर कोई वाहन उल्टी दिशा से आ जाए तो जाम लग जाता है और विवाद होने लगता है। नगर निगम तो अवैध कब्जों को हटाने में लापरवाह बना हुआ है तो पुलिस भी मौन बनी रहती है।
ये भी पढे़ं - यूपी से इस शहर में 11 बजे तक रहेगी No Entry, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन होंगे सीज; यातायात पुलिस सख्त
ये भी पढ़ें - 'तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक आउटसोर्सिंग से भर्ती', अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा; कह दी ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें - रनवे पर जाने की तैयारी कर रहा था विमान, पायलट केबिन में अचानक दिखा कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप; रद्द करनी पड़ी फ्लाइट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।