Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन पहल करे तो भारत वार्ता को तैयार : राजनाथ

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jan 2015 01:37 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कानपुर में कहा कि हम चीन के साथ वार्ता करने को तैयार है, बशर्ते वह पहल तो करे। कानपुर के सरसौल में आईटीबीपी की ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कानपुर में कहा कि हम चीन के साथ वार्ता करने को तैयार है, बशर्ते वह पहल तो करे। कानपुर के सरसौल में आईटीबीपी की 32वीं यूनिट का उद्घाटन करने के बाद गृहमंत्री ने कहा कि भारत अपने पडोसी राज्यों से मधुर संबंध बनाना चाहता है। चीन से सीमा विवाद है। हम न तो किसी की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैा और न ही लड़ाई के पक्षधर है। चीन के साथ वार्ता के द्वारा खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से अंतरराष्ट्रीय जगत में हलचल मची है। इस यात्रा के आशातीत परिणाम सामने आयेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें