प्रधानमंत्री का राेल अदा न करें मुख्यमंत्री… ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांग्लादेश संबंधी बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि योगी को प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि केंद्र के निर्णयों में दखल न दें। यह पहली बार नहीं जब मुख्यमंत्री कह रहे हैं वो पहले भी कह चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांग्लादेश को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, कम से कम उन्हें प्रधानमंत्री का रोल अदा नहीं करना चाहिए। ये काम प्रधानमंत्री का है, भारत सरकार का है कि किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि केंद्र के निर्णयों में दखल न दें। यह पहली बार नहीं जब मुख्यमंत्री कह रहे हैं, वो पहले भी कह चुके हैं।
सीएम ने आगरा में दिया बयान
दरअसल, आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए। राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और बंटेंगे तो कटेंगे।
सपा अध्यक्ष ने इसी बयान पर सोमवार को व्यंग्य किया है। उन्होंने इस दौरान जाति आधारित गणना को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया और दावा किया कि आज राजनीति का चक्र वहां पहुंच गया है कि जहां हर दल जाति आधारित गणना की बात कर रहे हैं। मैं दावा कर रहा हूं कि वो दिन दूर नहीं जब भाजपा भी उसी रास्ते पर चलेगी और जाति आधारित गणना के लिए आगे आएगी।
ओल्ड पेंशन स्कीम ही लागू करनी होगी
सपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी जाति आधारित गणना हुई पर डाटा सामने नहीं आया, अब गणना भी होगी और डाटा भी सामने आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम ही लागू करनी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह जाति आधारित गणना के मुद्दे पर सभी दल एक हो रहे हैं उसी तरह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के मुद्दे पर भी सभी दल एक होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।