Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म : 14 से दोबारा दौड़ेगी लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस, 26 मार्च से थी निरस्त

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 01:33 PM (IST)

    लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान व उनका परिवार दक्षिण भारत चेन्नई एक्सप्रेस से जाता था। वहीं नागपुर के लिए इस ट्रेन की सही टाइमिंग के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के लिए भी यह पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है।

    Hero Image
    पूजा स्पेशल के रूप में दौड़ेगी दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय ट्रेन।

    लखनऊ, जेएनएन। दक्षिण भारत जाने वाली लखनऊ की लोकप्रिय ट्रेन चेन्नई एक्सप्रेस 14 जनवरी से दोबारा पटरियों पर दौड़ेगी। रेलवे ने 26 मार्च से निरस्त चल रही लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल को दोबारा संचालित करने का आदेश दिया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को आरक्षण की बुकिंग की नोटिफिकेशन जारी हो गई है। हालांकि इस ट्रेन से झांसी व ललितपुर तक की यात्रा कुछ महंगी होगी। रेलवे लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल के रूप में चलाएगा। जिसमें न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी का तत्काल चार्ज के साथ किराया देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान व उनका परिवार दक्षिण भारत चेन्नई एक्सप्रेस से जाता था। वहीं नागपुर के लिए इस ट्रेन की सही टाइमिंग के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के लिए भी यह पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है। रेलवे ने पिछले साल मार्च में इस ट्रेन को निरस्त कर दिया था। अक्टूबर से राप्तीसागर व गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई। लेकिन इन टे्रनों में पूर्वांचल से जाने वाले श्रमिकों की अधिक मांग के कारण वेटिंग लिस्ट से यात्री परेशान थे ।

    ऐसे दौड़ेगी ट्रेन

    ट्रेन 06093 चेन्नई लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 12 से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चेन्नई से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तेनाली से 11:40 बजे, विजयवाड़ा से दोपहर 1:40 बजे, खम्मम से 3:30, वारंगल से शाम 5:30 बजे, बल्लारशाह से रात 10:45 बजे, चन्द्रपुर से 11:05 बजे, सेवाग्राम से 1:05 बजे और नागपुर से रात 2:15 बजे रवाना होगी। ट्रेन इटारसी से सुबह 7:50 बजे, भोपाल से 9:35 बजे,बीना से 11:50 बजे, ललितपुर से 12:36 बजे, झांसी से दोपहर 2:10 बजे, उरई से 3:25 बजे, कानपुर से शाम 6:35 बजे छूटकर रात 8:20 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 06094 लखनऊ जंक्शन चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन झांसी रात 9:40 बजे, इटारसी से सुबह 4:50,नागपुर से 9:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की पांच, स्लीपर की आठ, एसी थर्ड व एसी सेकेंड की एक-एक बोगियां होंगी ।