By Saurabh ShuklaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
Updated: Thu, 30 Mar 2023 02:57 PM (IST)
Lucknow में विधानभवन के पास फुटपाथ पर नमाज अदा करने के मामले में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की महिला नेता सय्यद उज्मा परवीन के ...और पढ़ें
लखनऊ, जागरण संवाददाता: विधानभवन के पास फुटपाथ पर नमाज अदा करने के मामले में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की महिला नेता सय्यद उज्मा परवीन के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा चौकी प्रभारी सागर खुराना की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बापूभवन के पास फुटपाथ पर अदा की थी नमाज
इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, सोमवार को फुटपाथ पर उज्मा ने नमाज अदा की थी। जांच में और वीडियो फुटेज के अनुसार पड़ताल में पता चला कि नमाज बापूभवन के पास फुटपाथ पर अदा की गई थी।
ट्विटर पर पोस्ट की थी फोटो
सीसी कैमरों में भी इसकी पुष्टि हुई। इसके बाद भी उज्मा ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उन्होंने विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ी। यह पोस्ट मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हो गई थी। उज्मा के द्वारा लिखे गए तथ्यों से माहौल बिगड़ सकता था। इसलिए उज्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।