AIMIM की महिला नेता ने विधानभवन के बाहर पढ़ी नमाज, ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- देश आजाद है मुझे आजादी से...

UP News एआइएमआइएम की नेता सय्यद उज्मा परवीन ने सोमवार करीब पांच बजे विधानभवन के बाहर असर की नमाज अदा की। नमाज का वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर लिखा कि हमारा देश आजाद है मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है।