यूपी में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ चलेगा अभियान, बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से दिए गए निर्देश
संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार की ओर से सभी बीएसए को पत्र भेजा गया है। फिलहाल कक्षा आठ तक के स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। ऐसे विद्या ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। UP News: बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ शिकंजा कसने को फिर से अभियान चलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को पत्र लिखकर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। 22 नवंबर तक सभी जिलों को चलाए गए अभियान की रिपोर्ट देनी होगी।
सभी बीएसए को भेजा गया पत्र
संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार की ओर से सभी बीएसए को पत्र भेजा गया है। फिलहाल कक्षा आठ तक के स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। ऐसे विद्यालय जो मान्यता वापस लेने के बावजूद भी चलाए जा रहे हैं, उन्हें भी सूचीबद्ध किया जाएगा। ऐसे स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माने के साथ-साथ 10-10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब जुर्माना वसूला जाएगा।
सभी जिलों में टीमें गठित कर प्रत्येक ब्लाक में स्कूलों की मान्यता से संबंधित कागजात जांचे जाएंगे। सभी जिलों की ओर से कितने स्कूलों पर कार्रवाई की गई और कितना जुर्माना लगाया गया इसकी संपूर्ण रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी।
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, DA में बढ़ोतरी के साथ ही बंपर बोनस का भी एलान
बेसिक शिक्षा निदेशालय भी अधिकारियों की टीम बनाकर जिलों का करेगी निरीक्षण
बेसिक शिक्षा निदेशालय भी अधिकारियों की टीम बनाकर जिलों का निरीक्षण करेगी। अगर रिपोर्ट भेजने के बाद किसी जिले में बिना मान्यता के स्कूल चलता मिला तो जिम्मेदार शिक्षाधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।