BSNL बेचेगा अपने 20 बेशकीमती भूखंड, लखनऊ में की जाएगी तीन बहुमूल्य स्थानों की नीलामी
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देशभर में अपने 20 बेशकीमती भूखंड की बिक्री करेगा। इनमें उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सात भूमि हैं। इनके अलावा आंध्र प् ...और पढ़ें

महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देशभर में अपने 20 बेशकीमती भूखंड की बिक्री करेगा। इनमें उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सात भूमि हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश व तमिलानाडु में तीन-तीन, केरल में दो व पंजाब और पुडुचेरी में एक-एक भूखंड की बिक्री की जाएगी।
बीएसएनल इन जमीन को मोनेटाइजेशन पालिसी के तहत बेच रहा है। वर्तमान में इन भूखंडों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। पीआरओ, जीएम, बीएसएनल व्यापार क्षेत्र, लखनऊ एनएन पांडेय ने बताया कि बीएसएनएल ने उत्तर प्रदेश की सात सहित देशभर की 20 बहुमूल्य भूमि को बेचने का निर्णय लिया है। इसके लिए ई-नीलामी सूचना जारी कर दी गई है।
ई-नीलामी के जरिए की जाएगी बिक्री
लैंड की बिक्री ई-नीलामी के जरिए की जाएगी। इसके लिए दस से 29 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। तकनीकी बोली 30 नवंबर को लगाई जाएगी। वित्तीय बोली की तिथि अभी नहीं जारी की गई है। इसकी सूचना बीएसएनएल के एमएससीटी पोर्टल पर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में सात में तीन भूखंड लखनऊ में हैं। इनमें स्टाफ क्वार्टर कंपाउंड सेक्टर जी एलडीए कालोनी कानपुर रोड के 11,792.20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की कीमत 77.21 करोड़, बीएसएनएल स्टोर ट्रांसपोर्टनगर 4,806 वर्ग मी. का रेट 26.77 करोड़ और स्टाफ क्वार्टर कंपाउंड विकास नगर सेक्टर दो, वार्ड-लोहिया नगर के 9,227 वर्गमी. की कीमत 48.75 करोड़ रुपये तय की गई है।
इसके अलावा प्रदेश में टेलीफोन एक्सचेंज कंपाउंड रामपुर बनवारी, नजीबाबाद, बिजनौर के 3,800 वर्ग मी. की कीमत 14.48 करोड़, सराय बीका मछलीशहर जौनपुर की 3,800 वर्ग मी. का मूल्य 4.05 करोड़ व बेलवर गदवारा, मछलीशहर जौनपुर की 2,430 वर्ग मी. की कीमत 2.74 करोड़ व बधवा बजार जौनपुर की 2.950 वर्ग मी. भूमि का मूल्य 3.50 करोड़ रुपये तय किया गया है।
आंध्र प्रदेश की भूमिएस अन्नावरम बैंक कालोनी तुनी की 6,377 वर्ग मी. क्षेत्रफल की कीमत 13.99 करोड़, स्टोर यार्ड कंपाउंड निकट टेलीफोन एक्सचेंज, वार्ड- 13 पलाकोल की 4,180 वर्ग मी. जमीन का रेट 12.19 करोड़ व टेलीफोन एक्सचेंज कंपाउंड कोंडापल्ली की छह हजार वर्ग मी. भूमि की कीमत 11.02 करोड़ रुपये तय की गई है।
मध्य प्रदेश की जमीनस्टाफ क्वार्टर कंपाउंड दम दम रोड, पुरानी इटारसी की 9,710 वर्ग मी. का रेट 8.43, बीएसएनएल कंपाउंड निकट राजेंद्र टाकीज भाटनगर शाहदूल की 2,683.65 वर्ग मी. भूमि की 4.72 व 50 प्लाट्स, कलानी बाग, कालोनी देवास सिटी की 12,172 वर्ग मी. का मूल्य 39.29 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
तमिलनाडु की भूमिटेलीफोन एक्सचेंज एंड स्टाफ क्वार्टर-दो, पलानी रोड उदुमल्पेट की की 4,267 वर्गमी. का रेट 11.76 करोड़, माइक्रोवेव बिल्डिंग करममंडी, मेट्टूपालयम, कोयंबटूर की 2,929 वर्गमी. का मूल्य 12.83 करोड़ व बीएसएनएल डीटीओ कंपाउंड विल्लप्पुरम की 2,396 वर्ग मीटर जमीन का रेट 11.19 करोड़ रुपये तय किया गया है।
केरल, पंजाब और पुडुचेरी की जमीनटेलीफोन एक्सचेंज कंपाउंड, चूंदी एर्नाकुलम केरल की नौ हजार वर्ग मी. जमीन की कीमत 17.81 करोड़, मैथ्रीनगर मुख्य मार्ग कोल्लम केरल की 3,580 वर्ग मीटर भूमि की कीमत 5.38 करोड़ रुपये लगाई गई है।
को-एक्सिएल कंपाउंड कोलस नगर पुदुचेरी की 2,237 वर्ग मी. भूमि की 21.79 करोड़ व रीजनल टेलीकाम ट्रेनिंग सेंटर गुरु अमरदास कालोनी पटियाला राजपुरा की 79,422 वर्ग मी. जमीन की कीमत 64.24 करोड़ रुपये निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें: IIT BHU में बवाल: पीएम मोदी-सीएम योगी का पुतला फूंकने का ABVP ने किया विरोध, दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।