आचार संहिताः उत्तर प्रदेश में लालबत्तियां हटाई, सपा नेता का वाहन सीज
चुनाव आचार संहिता लगते ही पूरे उत्तर प्रदेश में पोस्टर-बैनर और प्रचार सामग्री हटाई जाने लगी। वाहनो से लालबत्ती, हूटर-सायरन और झंड़े हटाने का अभियान चला।
लखनऊ (जेएनएन)। चुनाव आचार संहिता लगते ही पूरे उत्तर प्रदेश का पुलिस और प्रशासन एक्शन में आ गया है। अधिकारियों ने तुरंत बैठक कर मातहतों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके बाद जगह-जगह लगे पोस्टर-बैनर और प्रचार सामग्री हटाई जाने लगी। वाहनो में लगी लालबत्ती, हूटर-सायरन और झंड़े लगाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया। इसी बीच लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचे सपा नेता संदीप यादव के काफिले में शामिल प्रचार वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है।
जागरण के साथ जाने यूपी विधानसभा की स्थिति का इतिहास - भूगोल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो लंबे समय तक सत्ता में रहे नेता लालबत्ती हटाते समय असहज दिखे गोरखपुर व बस्ती मंडल के जिलों में चौराहों व सडकों पर लगे होर्डिग व बैनर हटने शुरू हो गए हैं। देवरिया में एसडीएम सदर के निर्देश पर देखते ही देखते शहर के प्रमुख चौराहों पर से होर्डिग व बैनर हट गए।
आचार संहिताः उत्तर प्रदेश में वाहनों से लालबत्ती, हूटर और झंड़े हटाने का अभियान
मुरादाबाद में जगह-जगह लगे राजनीतिक होर्डिंग और बैनरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पैरा मिलेट्री फ़ोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया। रामपुर में फोर्स ने मार्च किया और पुलिस प्रशासन ने होर्डिंग बैनर हटवाए। डीएम ने अफसरों के साथ बैठक करके जरूरी निर्देश दिए।
मुलायम के पत्रः कुकृत्य छिपाने और सीबीआइ से बचने को मेरा अपमान
मेरठ चुनाव अचार सहिंता लगते ही राजनीतिक पार्टी के लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर हटवाने का काम शुरू है। आरोप है कि नगर निगम व पुलिस-सत्ता का संभाल कर विपक्ष का फाड़कर पोस्टर उतरवा रही रहे हैं। मामला बिगड़ने से बचाने के लिए डीएम और एसएसपी अधिकारियो के साथ है।मेरठ निर्वाचन आयोग नसीम जैदी द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही जिला अधिकारी बी चन्द्रकला ने की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक की और कहा कि होर्डिंग बैनर पोस्टर हटा दें।
पांच साल की नाकामी छिपाने का जतन मुलायम-अखिलेश विवाद : योगी
सपा नेता के काफिले का प्रचार वाहन सीज
चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचे सपा नेता संदीप यादव के काफिले में शामिल प्रचार वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है। उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। कुछ अन्य वाहनों का चालान कर उसका खर्च चुनाव खर्च में जोडऩे का निर्देश भी दिया गया है। अखिलेश यादव की तरफ से बीते दिनों जारी की गई सूची में संदीप यादव शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए गए थे। वह बुधवार को लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचे। काफिले में मिनी ट्रक भी था। इसमें माइक आदि लगे थे। समर्थक, झंडे बैनर समेत नारेबाजी कर रहे थे। जिलाधिकारी का कहना है कि रास्ते में किसी भी थानाध्यक्ष ने प्रचार वाहन को क्यों नहीं रोका? इस बारे में जवाब तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, थानाध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को आचार संहिता का पूरी कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।