Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: डिप्टी CM की खाली पड़ी MLC सीट पर अब उपचुनाव होगा 30 जनवरी को, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

    By Shobhit Srivastava Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    डॉ. दिनेश शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है और राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने 13 सितंबर 2023 को एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफा देने से रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव अब 30 जनवरी को होगा। पहले ये मतदान 29 जनवरी को होना था। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया।

    Hero Image
    राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव 30 जनवरी को होगा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। MLC By Election: डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने से रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव अब 30 जनवरी को होगा। पहले मतदान 29 जनवरी को होना था।

    22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। डॉ. शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलसी पद से दिया था इस्तीफा

    राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने 13 सितंबर 2023 को एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को विधान परिषद की रिक्त सीट के उपचुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया।

    इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 जनवरी को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। मतदान 30 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन शाम को पांच बजे से मतगणना होगी।

    ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिमों को BJP का डर दिखाने वाले विपक्षी दलों की दुकानें कराएं बंद’, शाहनवाज हुसैन की मुसलमानों से अपील

    comedy show banner
    comedy show banner