Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मुस्लिमों को BJP का डर दिखाने वाले विपक्षी दलों की दुकानें कराएं बंद’, शाहनवाज हुसैन की मुसलमानों से अपील

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 08:28 PM (IST)

    Shukriya Modi Bhai Jaan भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से राजधानी के क्राइस्ट चर्च कालेज में आयोजित ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। हाथों में ‘ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है’ नारे लिखीं तख्तियां लहराती मुस्लिम महिलाओं से उन्होंने कहा ‘अब डर किस बात का। मोदी और योगी सरकारों में न दंगा है न कर्फ्यू।

    Hero Image
    शाहनवाज हुसैन की मुसलमानों से अपील (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुसलमानों खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं से कहा कि खुदा से डरने वाली कौम को सपा, बसपा व कांग्रेस भाजपा से डराते हैं।

    उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को समर्थन देकर कौम को भाजपा का डर दिखाने वाले कांग्रेस, सपा और बसपा की दुकानें बंद कराएं। यह कहते हुए कि ‘विपक्षी दलों की दुकानें आपके डर से चल रही हैंं।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से राजधानी के क्राइस्ट चर्च कालेज में आयोजित ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। हाथों में ‘ना दूरी है, ना खाई है, मोदी हमारा भाई है’ नारे लिखीं तख्तियां लहराती मुस्लिम महिलाओं से उन्होंने कहा ‘अब डर किस बात का।

    मोदी और योगी सरकारों में न दंगा है, न कर्फ्यू। मोदी ने मुफ्त अनाज, कोरोना का टीका, पक्का मकान, रसोई गैस सिलिंडर, सबको दिया। जिसने वोट दिया, उसे भी। जिन्होंने नहीं दिया, उन्हें भी। आयुष्मान भारत कार्ड का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यकों को मिला है।

    मोदी सबके भाई और मुस्लिम महिलाओं के भाईजान हैं।’ उन्होंने कहा कि लखनऊ से निकली बात दूर तलक जाएगी। देश की हर गली में और हिंदुस्तान के बाहर भी जाएगी। मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश और मोदी से अच्छा नेता कोई और नहीं है।

    इससे पूर्व सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पिछली सरकारों ने समाज को जाति, धर्म के नाम पर बांट कर मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। अल्पसंख्यकों को ऐसी मानसिकता से उबर कर इस कुचक्र को तोड़ना होगा। विपक्षी दलों की सरकारों में योजनाएं भाई-भतीजावाद का शिकार थीं।

    गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार पिछले साढ़े नौ वर्षों में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को सिद्ध करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। सभी वर्गों और तबकों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है। विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया।

    अपने संबोधन में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद कई सरकारें आईं जिन्होंने मुसलमानों को आगे बढ़ाने का वादा तो किया लेकिन किया कुछ नहीं। पहली बार देश में नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने मुस्लिम समाज को वोट बैंक के चश्मे से देखने के बजाय उसे तरक्की, तालीम और रोजगार की ओर बढ़ाया।

    मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से मुक्ति दिलाई।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मोदी सरकार को मुस्लिमों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि हज का कोटा 65 हजार से बढ़ाकर 1.75 लाख करना इसी सरकार की देन है। मोदी सरकार ने हज के लिए औरत के साथ पुरुष के भी जाने की बाध्यता को खत्म किया। उप्र में 50 लाख में से 20 लाख मकान मुस्लिम महिलाओं को मिले।

    भाजपा एमएलसी और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी सलिल विश्नोई ने कहा कि ‘भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में मुस्लिम समाज को 25 से 40 प्रतिशत तक प्रतिनिधित्व मिला है। बदलते वक्त के साथ मुस्लिम समाज में भी परिवर्तन का दौर शुरू होना चाहिए।

    लोकसभा चुनाव में भाजपा को आपकी मोहब्बत और साथ मिलना चाहिए।’ कार्यक्रम को अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री नेहा खान आदि ने भी संबोधित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner