Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election: बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के ल‍िए 40 स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट की जारी, ये नाम हैं शाम‍िल

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 08:25 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीत‍िक दल तैयार‍ियों में जुटे हैं। इसी क्रम में बसपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के ल‍िए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती आकाश आनंद सतीश चंद्र म‍िश्रा व‍िश्वनाथ पाल मुनकाल अली समेत कई और द‍िग्‍गज नेताओं के नाम शामि‍ल हैं।

    Hero Image
    बसपा की स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में मायावती, आकाश आनंद और सतीश चंद्र म‍िश्रा का नाम टॉप में शाम‍िल।

    एएनआई, लखनऊ। बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के ल‍िए पार्टी के 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल मुनकाल अली समेत कई और द‍िग्‍गज नेताओं के नाम शामि‍ल हैं। देखें पूरी ल‍िस्‍ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा प्रमुख मायावती 15 अप्रैल को चुनावी रैली संबोधित करेंगी। पार्टी पदाधिकारियों ने इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, अभी तक रैली आयोजित करने का स्थान तय नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीलीभीत और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली संबोधित करेंगी। ऐसे में रैली का आयोजन बीसलपुर के आसपास किए जाने की रणनीति पर मंथन चल रहा है।

    बीसलपुर क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद से भी जुड़ा है। बसपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की 15 अप्रैल को चुनावी रैली से संबंधित सूचना मिली है। जिसके बाद रैली की तैयारियां की जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: सपा में टिकट को लेकर घमासान, मेरठ सीट पर अटकलों का दौर जारी; रेस में ये दिग्गज नेता हैं शामिल

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नगीना के सियासी रण को धार देंगे सीएम योगी, बीजेपी और बसपा होगी आमने-सामने