Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के इस्‍तीफे के ऐलान को लेकर फूटा मायावती का गुस्‍सा, फैसले को बताया राजनीति‍क पैंतरेबाजी

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:10 PM (IST)

    अरव‍िंद केजरीवाल के इस्‍तीफे के फैसले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती का गुस्‍सा फूटा है। उन्‍होंने इस फैसले को जनहित/जनकल्याण से दूर चुनावी चाल और राजनीतिक पैंतरेबाजी करार द‍िया है। साथ ही कहा क‍ि उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?

    Hero Image
    बसपा प्रमुख मायावती, द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल।- फाइल फोटो

    डि‍जिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आम आदमी पार्टी संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्‍तीफे के फैसले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) का गुस्‍सा फूटा है। बसपा प्रमुख ने केजरीवाल के इस फैसले को चुनावी चाल और राजनीत‍िक पैंतरेबाजी बताया है। साथ ही पूछा क‍ि दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं, उसका हिसाब कौन देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा प्रमुख ने केजरीवाल को लेकर किया पोस्ट

    बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीड‍िया एक्‍स पर पोस्‍ट में ल‍िखा, ''अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?''

    यह भी पढ़ें- Delhi New CM: 'दिल्ली की जनता के आगे AAP एक्सपोज', कांग्रेस ने केजरीवाल और आतिशी पर साधा निशाना

    मायावती ने आगे कहा, ''सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।''

    यह भी पढ़ें- 'मुझे बधाई न दें, आज मैं बेहद दुखी हूं...', मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पहली बार बोलीं आतिशी