UP News: लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Bomb Threat at Lucknow लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। शनिवार देर रात को यूपी डायल-112 पर बम रखे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। हालांकि तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस सूचना देने वाले की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर बम रखने की सूचना शनिवार देर रात को यूपी डायल-112 पर दी गई। जानकारी होते ही आननफानन सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। उधर, पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ ही बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा।
सभी टीमों ने स्टेशन की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक, सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है। राजधानी में दहशत फैलाने के लिए हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन में बम रखने की सूचना पुलिस को दी गई।
यह सूचना यूपी डायल-112 के कंट्रोल रूम में रात 10:55 बजे दी गई। कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई। तत्काल राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया गया। वहीं, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंच गए। कुछ देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया।
हुसैन गंज मेट्रो स्टेशन में बम मिलने की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी। जागरण
इसे भी पढ़ें-पावर कारपोरेशन को मिला बिजली के निजीकरण पर निर्णय लेने का अधिकार, कैबिनेट से मंजूरी का रास्ता भी साफ
पूरे स्टेशन की तलाशी ली गई, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एडीसीपी मध्य के मुताबिक हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के अलावा चाराबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग, हजरतगंज समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कारणों से जांच शुरू करा दी गई है। वहीं सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस, बम निरोधक दस्ते के साथ एसएसएफ भी इस कार्रवाई में जुटी है।
एफआइ टावर मिली सूचना देने वाले की लोकेशन
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि काल कर सूचना देने वाले का मोबाइल बंद आ रहा है। उसकी अंतिम लोकेशन बर्लिंग्टन के एफआइ टावर के पास मिली है। पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों के साथ मध्य जोन की सर्विलांस टीम को लगाया गया है।
हुसैन गंज मेट्रो स्टेशन में बम मिलने की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी। जागरण
इसे भी पढ़ें-यूपी में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और तापमान में बदलाव की संभावना; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक, सूचना के दो घंटे पहले मेट्रो की सुरक्षा में लगी एसएसएफ की टीम ने रूटीन जांच की थी। रेलवे स्टेशन भी किया चेक: सूचना मिलते ही चारबाग रेलवे स्टेशन को भी अलर्ट किया गया। आरपीएफ ने स्टेशन की चेकिंग की। साथ ही सभी को संदिग्ध वस्तु दिखते ही सूचना देने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।