Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रायबरेली में घरेलू सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दूर-दूर तक जा गिरे टुकड़े; रिसाव के कारण लगी थी आग, पड़ोसी की दीवार दरकी

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 06:04 PM (IST)

    रायबरेली के लोधई खेड़ा गांव में बुधवार की रात गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़े और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी सिलेंडर में आग पकड़ ली और तेज धमाके के साथ सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे पड़ोसी की दीवार दरक गई। ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    बछरावां के लोधई खेड़ा गांव सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद फैली आग: जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। लोधई खेड़ा गांव में बुधवार की रात गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़े और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

    ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी सिलेंडर में आग पकड़ ली। यह देख ग्रामीण दूर भागे, इसी बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे पड़ोसी की दीवार दरक गई। ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें घटना की पूरी कहानी

    गांव निवासी रामकुमार की पत्नी ममता रात को खाना बनाने जा रही थी। इसके लिए जैसे ही लाइटर से चूल्हा जलाने का प्रयास किया, इतने में ही गैस रिसाव के कारण आग लग गई। तेज लपटें छप्पर तक पहुंच गई और धू-धू कर छप्पर जलने लगा। 

    आसपास के ग्रामीण दौड़े और रामकुमार, ममता, रूबी, रामबाबू, रुचि को घर से बाहर निकाला। उसके बाद आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने का ग्रामीणों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन इसी बीच सिलेंडर से तेज लपटें उठने लगी। यह देख ग्रामीण सहम गए। 

    घटना की  सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मामला गंभीर देख ग्रामीण मौके से काफी दूर हट गए। कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया और उसके टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे। 

    तेज धमाका होने के कारण पड़ोसी संतोष कुमार के घर की दीवार दरक गई। हालांकि, संतोष परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। विस्फोट की गूंज एक किमी तक रही। 

    पीड़ित रामकुमार ने बताया कि पंखा, साइकिल, अनाज, कपड़े समेत गृहस्थी का लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने अपनी पत्नी के प्रसव के लिए समूह से पचास हजार रुपये कर्ज लिया था, रुपये भी आग में जल गए। 

    हल्का लेखपाल सुनील कुमार यादव का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, मौका मुआयना किया गया है। नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

    शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नकदी समेत 15 लाख का सामान जलकर राख

    वहीं, ऊंचाहार के जब्बारीपुर निवासी सुजीत यादव की कस्बा स्थित पट्टी रहस कैथवल मोड़ के पास पंचवटी के नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। 

    सुजीत ने बताया कि बुधवार की शाम वह दुकान बंद कर चित्रकूट धाम कामतानाथ के दर्शन के लिए चले गए। गुरुवार की भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखी नकदी समेत कीमती सामान जल गया। 

    दुकानदार ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे दो लाख की नकदी समेत 15 लाख का नुकसान हुआ है। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Video: सूरत के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 800 दुकानें बंद; पुलिस ने पूरा इलाका कराया खाली