Video: सूरत के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 800 दुकानें बंद; पुलिस ने पूरा इलाका कराया खाली
आग की लपटों ने मार्केट की पहली और दूसरी मंजिल को चपेट में ले लिया। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। शिव शक्ति बाजार में 800 दुकानें हैं सभी दुकानें बंद हैं आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं।

एएनआई, गुजरात। गुजरात के सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार की शाम आग लग गई थी। देखते ही देखते आग की लपटों ने मार्केट की पहली और दूसरी मंजिल को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भागीरथ गढ़वी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।
#WATCH | Gujarat: Firefighting operations continue to douse the fire which broke out at Shiv Shakti Textile stores in Surat yesterday. pic.twitter.com/tV1SSJ33R2
— ANI (@ANI) February 27, 2025
आग को बुझाने पहुंची दमकल की टीमें
डीसीपी गढ़वी ने इस मामले में एएनआई को बताया,
आग को बुझाने में दमकल की टीमें लगी हुई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है कि आसपास के इलाकों में कोई यातायात न हो।
सभी टीमें यहां तैनात हैं। यहां अन्य दुकानें भी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। शिव शक्ति बाजार में 800 दुकानें हैं, सभी दुकानें बंद हैं, आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं।
दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैली आग
इससे पहले, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वसंत पारेख ने एएनआई को बताया था कि आग बुझाने में समय लगेगा। पारेख ने आगे कहा, 'आग बेसमेंट से पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग बुझाने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, कुछ फायर ब्रिगेड कर्मी फंस गए थे, लेकिन उन्हें निकाल लिया गया है।
15 टीमें वहां हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 24 घंटे से भी कम समय में इस इलाके में दूसरी बार आग लग गई, जिससे 800 से अधिक स्टोर प्रभावित हुए।
यह भी पढ़ें: Gujarat: चलते ट्रक में लगी भीषण आग, 10 KM बाद ड्राइवर की पड़ी नजर और फिर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।