UP Politics: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद चुनावी लय-ताल में होगी भाजपा, दिल्ली में क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में साझा की गई कार्ययोजना
जनवरी माह के अंत तक भाजपा के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए क्लस्टर में बैठकें शुरू कर चुनावी तैयारियों की थाह लेने के साथ प्रत्याशियों के बारे में भी फीडबैक हासिल करेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से भाजपा ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बांट कर प्रत्येक के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारियां रफ्तार पकड़ेंगी। इस माह के अंत तक भाजपा के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए क्लस्टर में बैठकें शुरू कर चुनावी तैयारियों की थाह लेने के साथ प्रत्याशियों के बारे में भी फीडबैक हासिल करेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से भाजपा ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बांट कर प्रत्येक के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए।
छह घंटे तक चली बैठक
तकरीबन छह घंटे तक विभिन्न सत्रों में चली बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बताया गया कि इस माह के अंत तक पार्टी के शीर्ष नेता क्लस्टर में जाना शुरू करेंगे और सांगठनिक व रणनीतिक दृष्टि से पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली लोकसभा सीटों के संभावित प्रत्याशियों के बारे में भी सांगठनिक तंत्र से फीडबैक जुटाएंगे।
क्लस्टर पर जाने वाले नेताओं में शामिल होंगे नड्डा, शाह जैसे दिग्गज
क्लस्टर पर जाने वाले शीर्ष नेताओं में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज होंगे। वहीं 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता जाकर बैठकें करेंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश स्तरीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।