अखिलेश ने समझाया कैसे ईवीएम में गड़बड़ी कर भाजपा यूपी निकाय चुनाव जीती
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समझाने का प्रयास किया कि जहां जहां ईवीएम नहीं वहां भाजपा पीछे है। इस आंकड़े को (46:15) के रूप में पेश किया। ...और पढ़ें
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम पर बसपा प्रमुख मायावती के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया और कहा कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ी करके भाजपा की चुनाव में जीत हुई है। उन्होंने इस बात को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि जहां जहां ईवीएम नहीं वहां भाजपा काफी पीछे है। इस आंकड़े को उन्होंने (46:15) के रूप में पेश किया। उनके साथ सपा नेता आजम खां ने भी जहां जहां बैलट से चुनाव हुए वहां सपा जीती है। आज कोलकाता में महाजाति सदन में अखिलेश ने ईवीएम और बैलेट पेपर से चुनाव के अंतर के जरिए हार-जीत के समीकरण को समझाने का प्रयास किया।
जहां बैलेट पेपर से चुनाव वहां सपा जीती
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कह रही कि उत्तर प्रदेश में कुल 16 निकायों के चुनाव हुए, जिनमें से 14 पर भाजपा और 2 पर बसपा को जीत मिली है। कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा) गायब हो गई है लेकिन जहां ईवीएम के माध्यम से मतदान हुआ, वहां भाजपा की जीत का प्रतिशत 46 है और जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुए वहां जीत का प्रतिशत मात्र 15 है। वहीं सपा सरकार में पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा कि कोई छेड़छाड़ नहीं हुई लेकिन सेटिंग जरूर थी। जहां ईवीएम से चुनाव हुए वहां भाजपा जीती और जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुए वहां सपा। गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव में तीन चरणों में मतदान हुए थे।
सपा हर लड़ाई में ममता के साथ
अखिलेश ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ जो भी लड़ाई लड़ेगी, उसमें सपा उनका साथ देगी। सपा की ओर से प्रदेश की नई कार्यकारिणी समिति के गठन पर चर्चा की गई। इस दौरान अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लडऩे वालों का सपा साथ देगी। उन्होंने केंद्र के नोटबंदी और बिना पूर्व तैयारी के जीएसटी लागू करने के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी ने आम जनता की कमर तोड़ दी और उसके बाद जब बिना तैयारी के जीएसटी को लागू किया गया तो यह व्यवसायियों के लिए नुकसानदेह साबित हुआ।
गुजरात में लोगों को भाजपा से सतर्क करेंगे
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे। लोगों को भाजपा के झूठे प्रचार के बारे में सतर्क करेंगे। अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का दावा करते हुए कहा कि यूपी बड़ा क्षेत्र है। वहां 80 लोकसभा सीटें हैं। असली ताकत गरीब किसानों और गांवों में है। भाजपा सरकार के अगर तीन साल के काम का आंकलन करें तो सामने आएगा कि उसने गरीबों के लिए क्या किया। पिछले तीन वर्षों में गरीब और गरीब हुआ है। नोटबंदी व जीएसटी की वजह से रोजगार छीना है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान समेत कई सपा नेता मौजूद थे।
कदम बढ़ाता अखिलेश-ममता गठजोड़
अखिलेश यादव ने हर लड़ाई में ममता का साथ देने की बात कही है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि नोटबंदी के विरोध के दौरान ममता ने जब लखनऊ में सभा आयोजित की थी तो अखिलेश ने उनका साथ दिया था। वहीं पिछले वर्ष ममता की शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अखिलश कोलकाता आए थे। आज कोलकाता में महाजाति सदन में अखिलेश यादव दोनों दलों के बीच बढ़ी राजनीतिक नजदीकी का संकेत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।