'जनता को नागरिक नहीं, ग्राहक समझती है BJP सरकार', पीएम मोदी-सीएम योगी पर क्यों भड़के अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर महाकुंभ के आयोजन काे लेकर राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को असत्य प्रचार का माध्यम बनाकर भावनाओं से खिलवाड़ किया है। सीएम योगी ने अपनी सुविधानुसार 26 फरवरी को औपचारिक समापन कर दिया। इससे किन्हीं कारणवश स्नान करने से वंचित करोड़ों बुजुर्गों की इच्छा अधूरी रह गई।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर महाकुंभ के आयोजन काे लेकर राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को असत्य प्रचार का माध्यम बनाकर भावनाओं से खिलवाड़ किया है।
सीएम योगी ने अपनी सुविधानुसार 26 फरवरी को औपचारिक समापन कर दिया। इससे किन्हीं कारणवश स्नान करने से वंचित करोड़ों बुजुर्गों की इच्छा अधूरी रह गई। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण भगदड़ हुई। सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं बता रही है।
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
महाकुंभ से कई लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है, सरकार पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए इसका कल्याणकारी सदुपयोग करे। अखिलेश यादव ने महाकुंभ की प्रशंसा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा।
एक्स पर सपा प्रमुख ने किया पोस्ट
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दो मिनट का मौन न सही, महाकुंभ में इतनी बड़ी बात लिखते समय दो शब्द मृतकों और लापता लोगों के लिए भी लिख देते। सच को छिपाना अपराधबोध की निशानी होती है।
बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा पर भी उठाए प्रश्न
इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) को लेकर भी प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को नागरिक नहीं, ग्राहक समझती है।
कैसे सुनिश्चित होगी जवाबदेही
क्या 100 प्रतिशत एफडीआइ को अनुमति देना भाजपा सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र को जोखिम में डालना नहीं है। यदि दूसरे देशों से संबंधों में व्यवधान आया तो विदेशी कंपनी की जिम्मेदारी और जवाबदेही कैसे सुनिश्चित होगी।
महाकुंभ का हुआ समापन
आपको बता दें कि तीर्थराज प्रयागराज की धरती पर बीते 13 जनवरी से आयोजित हो रहे दिव्य-भव्य और सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व पर 66 करोड़ का आंकड़ा पारकर इतिहास रच दिया। महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व पर सुबह 8 बजे तक ही लाखों लोगों ने स्नान कर इस महारिकॉर्ड को स्थापित कर इस महाकुम्भ को संख्या के लिहाज से इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।
सीएम योगी ने जताया था आभार
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पूर्ण होने पर सभी श्रद्धालुओं व कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन व आभार जताया। उन्होंने बुधवार की रात इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का ''महायज्ञ'', आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुंभ, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।