Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ 2025 के समापन के बाद क्या बोले सीएम योगी? यूपी ने बनाया सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ संपन्न हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोजन की सफलता पर प्रयागराजवासियों और विभिन्न विभागों का आभार जताया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। समापन अवसर पर सीएम योगी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सफाई अभियान में भाग लिया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी के तट पर 13 जनवरी से शुरू हुए दिव्य, भव्य महाकुंभ का 45 दिन बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समापन हो गया है। महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले 2 महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना।

    सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

    वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया है।

    स्वच्छता कर्मियों, नविकों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने समारोह स्थल पहुंचे सीएम योगी।

    बता दें कि महाकुंभ के समापन के मौके पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ प्रयागराज पहुंचे। सीएम के साथ उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने अरैल घाट पर मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। संगम क्षेत्र में सफाई के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपड़ा उठाया, जिसे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने थैले में डाला।

    45 द‍िन में पहुंचे 66 करोड़ श्रद्धालु

    66 करोड़ श्रद्धालुओं के किसी एक स्थान पर जुटने का इतिहास में और कोई उदाहरण देखने को नहीं मिलता है। सनातन के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था, दृढ़ निश्चय और विश्वास का ही यह फल है कि संगम तट पर इतना विशाल जनसमूह 45 दिनों में एकत्र हो गया। यदि इस संख्या की दुनिया भर के देशों की आबादी से तुलना की जाए तो कई देशों की आबादी इसमें समा सकती है। 

    ये भी पढ़ें - 

    महाकुंभ की सफलता से गदगद हुए CM योगी, बोले- 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; बन गया वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner