UP Bird Flu Alert: बाढ़ के बाद यूपी में बर्ड फ्लू का खतरा, निगरानी में जुटा पशुपालन विभाग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश का पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क है। सभी पोल्ट्री फार्मों पर नजर रखी जा रही है खासकर रामपुर में जहाँ कुछ मामले सामने आए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। अन्य जिलों में स्थिति सामान्य है लेकिन सावधानी बरती जा रही है।

राज्य ब्यूराे, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर निगरानी में जुटा है। प्रदेश के सभी पोल्ट्री फार्म पर नजर रखी जा रही है। वहीं रामपुर में मामले सामने आने के बाद एक से दस किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित कर कार्रवाई की जा रही है। वहां अब तक दो पोल्ट्री फार्म में पाजिटिव केस मिले हैं। नजदीक ही तीसरे पोल्ट्री फार्म में मृत मिले पक्षियों की जांच को सैंपल भेजा गया है।
अपर निदेशक कुक्कुट डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रामपुर को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में स्थिति सामान्य है। निरंतर पोल्ट्री फार्मों की निगरानी व जांच की जा रही है। उत्तराखंड सीमा से लगी विलासपुर, रामपुर व स्वार की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
मंगलवार को स्वार तहसील के शर्मा पोल्ट्री फार्म में पक्षियों के मृत्यु हुई थी। इसकी जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट यदि रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो वहां भी एक्शन प्लान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। एक किमी के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर वहां के सभी पालतू पक्षी, अंडे आदि को नष्ट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।